पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनकड़ और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। इसके बाद वे एक बूथ पर धरने पर बैठ गईं।
ममता बनर्जी दोपहर बाद अपने घर से निकलीं और व्हील चेयर पर बैठे हुए ही कई बूथों तक पहुँची। बोयाल गाँव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं। इनमें से ज़्यादातर मुसलमान थे। उनका कहना था कि ऐसा कम से कम 10 चुनाव बूथों पर हो रहा है।
बोयाल में ही बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतदान से रोका जा रहा है। दोनों दलों के लोग आमने-सामने आ गए, बवाल हुआ, झड़प हुई और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को हस्तक्षेप कर स्थिति पर काबू करना पड़ा।
चुनाव आयोग से शिकायत
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि दूसरे राज्यों के लोग पश्चिम बंगाल के इन बूथों पर बवाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है, लेकिन आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल जगदीप धनकड़ को फ़ोन कर चुनाव में गड़बड़ी होने की शिकायत की। उन्होंने राज्यपाल से यह भी कहा कि वे राज्य के प्रमुख है, इसलिए उन्हें हस्तक्षेप कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।
ममता बनर्जी ने राज्यपाल से केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी शिकायत की और कहा कि उनके कहने के बावजूद सुरक्षा बलों के लोग कुछ नहीं कर रहे हैं।
धरने पर मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी इसके बाद बोयाल गाँव में ही धरने पर बैठ गईं। थोड़ी देर बाद ही वे वहाँ से हटीं।
पश्चिम बंगाल में मोटे तौर पर शांतिपूर्ण मतदान ही हो रहे थे, हालांकि छिटपुट शिकायतें आ रही थीं।
डेबरा से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष ने आरोप लगाया है कि नोवापाड़ा की बूथ संख्या 22 पर उन्हें रोका गया। वे पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके चुनाव एजेंट को अंदर जाने से रोका गया।
वोटरों को प्रभावित करने का आरोप
दूसरी ओर टीएमसी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भारती घोष ने मतदाताओं में पैसे बाँटे और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केशपुर के बूथ नंबर 173 पर उनके एजेंट को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीटा। एजेंट को अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी नेता तन्मय घोष की गाड़ी से तोड़फोड़ का आरोप भी लगाया गया है।
शुभेंदु अधिकारी के क़ाफ़िले पर पथराव
बीजेपी ने कहा है कि नन्दीग्राम से ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे शुभेन्दु अधिकारी के क़ाफ़िले पर पथराव हुआ है। उनकी गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन दूसरी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को पहले भी निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने राज्य में कई जगहो पर पथराव किए हैं, बीजेपी पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा है कि शुभेंदु जीतेंगे, पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जीत होगी।
शुभेंदु अधिकारी ने बीच मतदान मुसलमानों को निशाने पर लेने की कोशिश की है। उन्होंने बग़ैर किसी का नाम लिए कहा है कि एक ख़ास समुदाय के लोग उनके लोगों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि 'जय बांग्ला' तो बांग्लादेश का नारा है।