पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने कहा- झूठ बोलते हैं पीएम मोदी 

03:19 pm Apr 06, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठे हैं। ममता ने तीसरे चरण के मतदान वाले दिन कूच बेहार इलाक़े में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी अपनी हर सभा में उन पर ताने मारते हैं  और झूठ बोलते हैं। 

ममता ने कहा कि बीजेपी ने नारायणी बटालियन बनाने को लेकर झूठ बोला है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने बंगाल पुलिस के साथ काम करने वाली नारायणी बटालियन का गठन पहले ही कर दिया है। जबकि बीजेपी ने कहा था कि ममता झूठ बोल रही हैं। बीजेपी ने आरटीआई से मिली एक जानकारी का हवाला दिया था। 

बीजेपी और टीएमसी दोनों ही कूच बेहार के इलाक़े में नारायणी बटालियन के मुद्दे पर राजबोंग्शी समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। 

बनर्जी ने अलीपुर दुआर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता पोलिंग बूथों पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। ममता ने कहा है कि वह इस तरह की हरक़तों को बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने पार्टी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हुए हमले के मामले को उठाया। 

सुजाता मंडल पर हमला

इधर, टीएमसी ने उसकी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हुए हमले का वीडियो जारी किया है। टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी के गुंडे सुजाता मंडल को गाली दे रहे हैं और उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। टीएमसी ने कहा है कि अगर वे किसी महिला उम्मीदवार के साथ ऐसा कर सकते हैं तो वे अपनी बेटियों के साथ क्या करते होंगे। टीएमसी ने तंज कसा है कि यह बीजेपी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का तरीका है। 

ईवीएम-वीवीपैट मिलने पर अफ़सर सस्पेंड

पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर भयंकर गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। असम के करीमगंज में बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद पश्चिम बंगाल में एक पोलिंग अफ़सर को 4 ईवीएम और 4 वीवीपैट मशीनों के साथ अपने एक रिश्तेदार के वहां से पकड़ा गया है। उनका यह रिश्तेदार टीएमसी का नेता है। पोलिंग अफ़सर रात को रिश्तेदार के घर पर ही रुका रहा। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने इस पोलिंग अफ़सर को सस्पेंड कर दिया है। 

तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को कूचबेहार इलाक़े में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति की है। ममता बनर्जी के बार-बार चुनाव आयोग को लेकर शिकायत करने पर मोदी ने कहा, “दीदी, जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई और ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं।”

मोदी ने कहा, “टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया। बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया। 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे लेकिन आदरणीय दीदी आप देखती रहीं।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी को अगर राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना पड़ेगा और ऐसा उनकी पार्टी टीएमसी कह रही है।