कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किए गए 400 सीटों के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि इतनी सीटें संविधान बदलने के लिए और 'धर्म की रक्षा' के लिए चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बीजेपी सांसद का यह बयान नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहती है।
बीजेपी ने संविधान में बदलाव के बारे में किसी भी अटकल को खारिज कर दिया है और पार्टी के दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने पर अपने सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया।
बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'संविधान पर सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं और पार्टी के रुख को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। बीजेपी देश के संविधान को बनाए रखने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और हेगड़े से उनकी टिप्पणियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगेगी।'
राहुल गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफ़रत है।'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'समाज को बाँटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।' राहुल ने आगे कहा कि 'हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।'
पहले भी विपक्षी नेताओं ने कई बार आरोप लगाया है कि बीजेपी की भारत के संविधान को बदलने की योजना है। पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान में संशोधन की किसी भी बात को निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि उनकी सरकार ऐसा नहीं करेगी।
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया अक्सर विवादित बयान देने वाले कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के एक बयान पर आया है। हेगड़े ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि भारतीय संविधान के अधिकांश हिस्से को फिर से लिखने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस नेताओं ने हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए संविधान में संशोधन किया।
हेगड़े ने यह भी कहा कि आगामी आम चुनाव में अकेले बीजेपी को 400 लोकसभा सीटों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी को भाजपा को 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करनी चाहिए। हेगड़े ने कहा,
“
बीजेपी को क्यों चाहिए 400+ सीटें? कांग्रेस नेताओं ने पहले संविधान में बदलाव किए और इसे इस तरह बनाया कि इसमें हिंदू धर्म को आगे न रखा जाए। हमें इसे बदलना होगा और अपने धर्म को बचाना होगा।
अनंत कुमार हेगड़े, बीजेपी सांसद
उन्होंने कहा, 'लोकसभा में हमारे पास पहले से ही दो-तिहाई बहुमत है, और राज्यसभा में हमारे पास संविधान में संशोधन करने के लिए बहुमत नहीं है। 400+ नंबर हमें इसे हासिल करने में मदद करेंगे।'
हेगड़े ने यह भी कहा कि राज्य में भी बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमें लोकसभा, राज्यसभा और यहां तक कि राज्य में भी दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। संविधान को फिर से लिखने की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी और हमें हिंदू धर्म को सबसे आगे रखने में मदद मिलेगी।'
हेगड़े का यह बयान तब आया है जब कर्नाटक सरकार लोगों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी 'संविधान जागरूकता कार्यक्रम' आयोजित कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुछ दिन पहले कहा था, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। कुछ नेता जो भारतीय संविधान की ताकत को भी नहीं जानते, वे गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं।' लोगों को यह जानने की जरूरत है कि हमारा भारतीय संविधान कितना महान है और यह अभियान उन्हें इसके बारे में जानने में मदद करेगा।'
बता दें कि बीजेपी '400 पार' का नारा लगा रही है। इसकी शुरुआत कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की थी जब उन्होंने कहा था कि बीजेपी को 370 और इसके नेतृत्व वाले एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद से लगातार 400 सीटों की बात रैलियों और सभाओं में करते रहे हैं। उनकी पार्टी ने '400 पार' का अभियान भी चलाए हुए है।