सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस चुनाव में बीजेपी की यूपी में हार होने वाली है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से दो दिन पूर्व बुधवार को अखिलेश यादव ने घोषणा की कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया हर वादा झूठा निकला और चुनाव के पहले चरण में पश्चिम की हवा देश को बदल देगी।
अखिलेश ने कहा कि आज हम गाजियाबाद में हैं और यहीं से इंडिया गठबंधन बीजेपी को साफ़ करने वाली है। उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान हैं क्योंकि भाजपा के सारे वादे झूठे निकले। मोदी सरकार के संदर्भ में सपा प्रमुख ने कहा कि 2014 में आए थे और 2024 में वे चले जाएँगे।
यूपी की पश्चिमी सीमा पर स्थित गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक जून को मतदान होगा।
उन्होंने राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक यानी पीडीए का गठबंधन भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को हराएगा। उन्होंने कहा, 'जाति जनगणना भी हमारा एक मुद्दा है। बिना सामाजिक न्याय के, बिना गैर बराबरी खत्म किए हम अपने समाज को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।'
सपा प्रमुख ने कहा, 'इंडिया गठबंधन चुनाव में नई उम्मीद है। जैसा कि राहुल जी ने कहा कि उनके घोषणापत्र में कई चीजें हैं जो गरीबी को खत्म कर सकती हैं। सभी राजनीतिक दल, विशेष रूप से इंडिया गठबंधन के साथी कह रहे हैं कि वे एमएसपी की गारंटी देंगे। जिस दिन भारत सरकार किसानों की आय बढ़ा देगी, गरीबी दूर हो जाएगी।'
अखिलेश यादव ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गयी है। उन्होंने कहा, 'चुनावी बॉन्ड ने उन्हें बेनकाब कर दिया है। भाजपा भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है। वे न केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा अर्जित धन को भी अपने पास रख रहे हैं।'
सपा नेता ने कहा, 'अगर हम सावधान रहकर मतदान करेंगे और अपने बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा, देश की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की हवा उत्तर प्रदेश से चल रही है।'
राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में भाजपा पर निशाना साधा और सत्तारूढ़ पार्टी और उसके वैचारिक संरक्षक आरएसएस पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा भी उठाया।
राहुल ने कहा, 'मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। लगभग 15-20 दिन पहले मैं सोचता था कि भाजपा लगभग 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हम सुधार कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश में हमारा बहुत मजबूत गठबंधन है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
अखिलेश यादव इस वर्ष के चुनावों में भाजपा को चुनौती देने के लिए 2023 में गठित इंडिया गठबंधन में मुख्य विपक्षी नेताओं में से एक हैं। गठबंधन में ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, लालू प्रसाद यादव और उद्धव ठाकरे जैसे नेता भी इसका हिस्सा हैं।