लखनऊ में गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी। इन लोगों की पूरी तैयारी है। अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे "...543 सीटों में से बीजेपी खुद मानती है कि उन्हें 143 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी...।"
हालांकि केजरीवाल ने कहा कि "रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी को 220 से कम सीटें मिल रही हैं। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में उनकी सीटें कम होने जा रही हैं। भाजपा अपनी सरकार नहीं बनाने जा रही है, इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रहा है...।"
आप प्रमुख केजरीवाल गुरुवार को अखिलेश यादव से मिलने सपा के दफ्तर पहुंचे। जहां दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस मौके पर केजरीवाल ने यह भी कहा कि "पीएम मोदी 17 सितंबर, 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमित शाह को उसी दिन अपना उत्तराधिकारी और पीएम बनाने का फैसला किया है...पीएम मोदी ने अभी तक नहीं कहा कि वह 75 साल के बाद रिटायर नहीं होंगे। हालांकि पीएम मोदी ने यह नियम बनाया था और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस नियम का पालन करेंगे...।''
केजरीवाल ने कहा- मैं उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मात्रा में वोट देने की अपील करने आया हूं। मैं 4 अहम बातें बताना चाहता हूं। इन लोगों की पूरी तैयारी है कि चुनाव जीतकर SC/ST और OBC का आरक्षण पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा। इस बार नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर इस बार बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ये लोग 2-3 महीने में योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे। 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से संबंधित सवाल के जवाब में कहा- "मणिपुर में जो हुआ उसे देखकर पूरा देश दर्द में था लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे। प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार किया लेकिन पीएम मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे, जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तो डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा...इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे। बीजेपी और पीएम मोदी को मेरे द्वारा बताए गए इन सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए...स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए...।''