कर्नाटक: सेक्स सीडी में फंसे मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

03:25 pm Mar 03, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

सेक्स सीडी के सामने आने के बाद कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के मंत्री रमेश जारकिहोली ने इस्तीफ़ा दे दिया है। मंत्री का महिला के साथ एक ऑडियो भी सामने आया है और इसे लेकर कर्नाटक में बवाल मचा हुआ है। 

रमेश जारकिहोली ने कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और इस मामले में साफ-सुथरी जांच की ज़रूरत है। रमेश जारकिहोली ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जांच के बाद वह निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करने का अनुरोध किया है। 

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कालाहल्ली ने दावा किया है कि पीड़ित महिला के परिवार की इजाजत के बाद ही उन्होंने इस संबंध में बेंगलुरू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कालाहल्ली ने कहा है कि सीडी में दिख रही महिला को मंत्री ने नौकरी का लालच दिया था। 

सियासी रसूख वाले नेता हैं जारकिहोली 

जारकिहोली येदियुरप्पा कैबिनेट में ताक़तवर मंत्री हैं और उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी इलाक़े में उनका खासा प्रभाव माना जाता है। जारकिहोली पहले कांग्रेस में थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से बेलगावी में राजनीतिक अनबन के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। कर्नाटक की पूर्ववर्ती कांग्रेस-जेडीएस सरकार को गिराने में जारकिहोली की अहम भूमिका रही थी।

जुलाई, 2019 में राज्य में येदियुरप्पा की सरकार बनने के बाद से ही जारकिहोली बीजेपी में आए कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की अगुवाई करते दिखते थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन सीडी के सामने आने के बाद येदियुरप्पा के साथ ही जारकिहोली भी मुसीबत में फंस गए हैं। 

जारकिहोली दलित समुदाय से आते हैं और इस समुदाय के बीच उनका ख़ासा असर है। 

रमेश की यह सीडी ऐसे वक़्त में सामने आई है जब बेलगावी सीट पर लोकसभा का उपचुनाव होना है। यह सीट केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के इस्तीफ़े से खाली हुई है। इसके अलावा 4 मार्च से बजट सत्र भी शुरू होना है। 

हनी ट्रैप सक्रिय

2019 में बीजेपी के एक विधायक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राज्य में हनी ट्रैप में फंसाने वाला एक गिरोह सक्रिय है और यह राजनेताओं और सरकारी अफ़सरों को निशाना बना रहा है। अगर ऐसा है तो निश्चित रूप से आने वाले वक़्त में कुछ और लोगों की सीडी आ सकती है क्योंकि 2016 में तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का भी कथित रूप से एक महिला के साथ वीडियो सामने आया था और इसके बाद उन्हें कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।