IPL सट्टेबाजीः क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से सट्टेबाज ने किया संपर्क

04:23 pm Apr 19, 2023 | सत्य ब्यूरो

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से एक सट्टेबाज ने सूचना के लिए संपर्क साधा लेकिन सिराज ने यह सूचना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अफसरों को दे दी। हालांकि यह पिछले साल की घटना है लेकिन यह खबर आज बुधवार को सामने आई, जब पीटीआई ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की।

सिराज इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हैं। पीटीआई के मुताबिक मोहम्मद सिराज ने इस सप्ताह की शुरुआत में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को एक सट्टेबाज की हरकत की सूचना दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में अंदर की खबर सिराज से चाहता था। वो सट्टेबाज आईपीएल मैच में काफी पैसा हरा गया था।

पीटीआई के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज को उस सट्टेबाज ने जैसे ही फोन किया, सिराज ने बिना वक्त गंवाए मामले की सूचना एसीयू अधिकारियों को दी। हालांकि बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, कॉल किसी बुकी ने नहीं बल्कि हैदराबाद के एक ड्राइवर ने की थी। 

बीसीसीआई अधिकारियों ने बताया कि यह एक सट्टेबाज नहीं था जिसने सिराज से संपर्क किया था। यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है। उसने बहुत पैसा खो दिया था और अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया। सिराज ने तुरंत बीसीसीआई को सूचना दी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है।

बीसीसीआई के एसीयू के पास आजकल इस तरह का काफी काम रहता है। उसका काम ही सट्टेबाजों पर नजर रखना है। चूंकि एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को सीएसके टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के साथ स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद बीसीसीआई ने एसीयू गठित की थी। 

एसीयू की हर टीम में एक समर्पित अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है और वहां जमीन पर सभी गतिविधियों की निगरानी करता है। क्या करें और क्या न करें पर खिलाड़ियों को गाइड करता रहता है। एसीयू इसके लिए वर्कशॉप भी करता है। यदि कोई खिलाड़ी भ्रष्टचार की रिपोर्ट करने में विफल रहता है, तो उसके लिए प्रतिबंध लागू हैं। 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीज़न में अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं दी थी।

सिराज आरसीबी के लिए चल रहे सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक पांच मैचों में 8 विकेट लिए हैं। आरसीबी ने अपने पहले पांच मैचों में दो में जीत हासिल करते हुए एक असंगत प्रदर्शन किया है। वर्तमान में तालिका में चार अंकों के साथ टीम आठवें स्थान पर है।