मुंबई के बाद अब दिल्ली ने भी कह दिया है कि वह 1 मई से टीकाकरण बंद कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि वे 1 मई से टीका लगवाने के लिए लाइन में न खड़े हों। उन्होंने कहा है कि टीका नहीं है और इसलिए टीकाकरण नहीं किया जाएगा, लिहाज़ा लाइन में खड़े होने से कोई फ़ायदा नहीं है।
क्या कहा केजरीवाल ने?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, '1 मई से 18-44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू होना है। इसके लिए बहुत सारे लोगों ने रजिस्टर किया है, लेकिन अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुँची है। उम्मीद है कल या परसों में वैक्सीन जाएगी। कल या परसों सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आएगी। अभी कल आप टीका लगवाने के लिए लाइन में न लगें।'अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटेक, ये वैक्सीन कंपनियां 67-67 लाख खुराकें दिल्ली को देंगी। यह अगले 3 महीने में उपलब्ध कराएं, हम पैसे चुकाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि अगले 3 महीने में पूरी दिल्ली के लोगों को टीका लगा दें। हम पूरी कोशिश करेंगे और हमने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया है, यह इस पर निर्भर करेगा कि दोनों कंपनियाँ हमें कब तक वैक्सीन देंगी।'
1 करोड़ कोरोना टीके खरीदेगी दिल्ली सरकार
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन की खरीद का ही ऐलान किया है। तो क्या 51 लाख लोगों को 1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन खुद से खरीदना होगा? बिल्कुल। और, फ्री वैक्सीन का केजरीवाल मॉडल इस 25 फ़ीसदी आबादी को सक्षम मानता है। इसलिए उन्हें फ्री वैक्सीन के दायरे से बाहर रखा है।
केजरीवाल सरकार ने 1 करोड़ 34 लाख वैक्सीन की खरीद का ही ऐलान किया है। तो क्या 51 लाख लोगों को 1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन खुद से खरीदना होगा? बिल्कुल। और, फ्री वैक्सीन का केजरीवाल मॉडल इस 25 फ़ीसदी आबादी को सक्षम मानता है। इसलिए उन्हें फ्री वैक्सीन के दायरे से बाहर रखा है।