पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक ऑडियो चैट को बीजेपी की ओर से रिलीज किया गया है। प्रशांत किशोर इन दिनों ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं और बीजेपी का कहना है कि इस ऑडियो चैट में वे कह रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है। प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने स्वीकार किया है कि यह उनका ही ऑडियो चैट है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस ऑडियो चैट को ट्वीट किया है। ऑडियो में प्रशांत किशोर क्लब हाउस एप में बातचीत के दौरान कहते हैं, “अगर वोट है तो मोदी के नाम पर वोट है, वोट है तो हिंदू होने के नाम पर वोट है, हिंदीभाषी, मोदी, एससी, ध्रुवीकरण ये फ़ैक्टर हैं। शुभेंदु चले गए कि प्रशांत किशोर चले आए ये मुद्दा नहीं है।”
पीके कहते हैं, “हिंदीभाषियों के यहां 1 करोड़ वोट हैं, दलित यहां 27 फ़ीसदी हैं और वह पूरी तरह बीजेपी के साथ खड़े हैं।”
एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर कहते हैं, “75 फ़ीसदी मतुआ समुदाय बीजेपी के साथ है और 25 फ़ीसदी टीएमसी के। हमारे सर्वे में आ रहा है कि सरकार बीजेपी की बन रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो बीजेपी को वोट कर रहा है वो तो कहता ही है कि बीजेपी की सरकार बन रही है, लेफ़्ट को वोट करने वाले 10-15 फीसदी लोग हैं, उनमें से दो-तिहाई लोगों का मानना है कि बीजेपी की सरकार बन रही है।
ऑडियो में प्रशांत किशोर कहते हैं, “ग्राउंड पर बीजेपी के काफी वर्कर हैं और वे बीजेपी के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं। 50-55 फ़ीसदी हिंदू बीजेपी को वोट कर रहे हैं।”
बीजेपी ने इस ऑडियो को जैसे ही वायरल करना शुरू किया तो प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी अपने नेताओं के बयानों के बजाय उनके इस चैट को गंभीरता से ले रही है और इससे वे ख़ुश हैं। किशोर ने कहा है कि उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और पूरा चैट शेयर करना चाहिए बजाय इसके कि वे एक सलेक्टिव पार्ट डालें।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे अपनी बात को दोहराते हैं कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।
प्रशांत किशोर के साथ इस ऑडियो चैट में शामिल रहीं पत्रकार साक्षी जोशी ने कहा है, हमने तो सब सवाल किए, अब देखते हैं बीजेपी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जाने वाले कितने पत्रकारों में हिम्मत है, बीजेपी से पूरी की पूरी रिकॉर्डिंग मांगने की। साक्षी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीजेपी की डबल डिजिट वाली बात को लेकर उनसे सवाल पूछा था और उन्होंने अपने पुराने बयान को दोहराया था।
ऑडियो चैट में शामिल एक अन्य पत्रकार रोहिणी सिंह ने कहा, ‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ को ‘गोपनीय’ और ‘लाइव रिकार्डिंग’ को ‘एडिटेड’ एक मासूम भक्त ही बता सकता है।