आईसीसी से पीसीबी को झटका, पीओके में चैंपियंस ट्रॉफी दौरा रद्द करे

08:37 pm Nov 15, 2024 | सत्य ब्यूरो

आईसीसी ने शुक्रवार को पीसीबी को झटका दिया है। इसने बीसीसीआई की कड़ी आपत्ति के बाद विवादित पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के चैंपियंस ट्रॉफी दौरे पर रोक लगा दी है। पीओके को भारत अपना क्षेत्र मानता है और उस क्षेत्र में चैंपिंयस ट्रॉफी के दौरे को उकसावे वाले क़दम के रूप में देखता है। पीसीबी ने पीओके दौरे वाला यह क़दम तब उठाया जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान की जमीन पर मैच खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच दुबई में खेलने की पेशकश की है। पीसीबी ने भारत द्वारा दुबई में अपने मैच खेलने के प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' को भी खारिज कर दिया है।

तो सवाल है कि 2017 के बाद हो रही यह चैंपियंस ट्रॉफी अब फिर से कहीं अधर में तो नहीं लटक जाएगी? ऐसा सवाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी द्वारा लिए गए एक फ़ैसले के बाद उठने लगा है। 

दरअसल, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा फैसला ले लिया जो भारत के लिए कभी मान्य हो ही नहीं सकता है। आईसीसी भी ऐसी गतिविधि की इजाजत नहीं देती। पीसीबी ने एक दिन पहले कह दिया, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा।'

बता दें कि इसमें से तीन जगह पीओके क्षेत्रों का हिस्सा हैं और पीसीबी के इस कदम से भारत का नाराज होना तय है। गनीमत है कि मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने हैं, लेकिन पाकिस्तान के बयान में उन जगहों का ज़िक्र तक नहीं किया गया है। 

आईसीसी ने स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ट्रॉफी दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए दौरे के कार्यक्रम के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की आपत्तियों के बाद आया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देश में चैंपियंस ट्रॉफी को बढ़ावा देने की पीसीबी की योजना पर आईसीसी के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है। टीओआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 'जय शाह ने उस पोस्ट पर आपत्ति जताई है और ट्रॉफी को पीओके शहरों में ले जाने की पीसीबी की योजना की आलोचना की है। इसके अलावा, पीसीबी को शेड्यूल साझा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि इसे आईसीसी से आना है। चीजों को उचित चैनलों के माध्यम से उचित तरीके से किया जाना चाहिए।'

हालाँकि आईसीसी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ट्रॉफी 16 नवंबर से शुरू होने वाले देश के दौरे के लिए गुरुवार को पाकिस्तान पहुंच गई। ट्रॉफी ऐसे समय में पहुंची है जब भारत ने टूर्नामेंट के लिए देश की यात्रा करने से इनकार करने के बाद हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की है। रिपोर्ट है कि आईसीसी ने इस पर बीसीसीआई से भी जवाब मांगा है। 

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने के अपने फैसले पर आधिकारिक रूप से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों ने जियो न्यूज को यह भी बताया कि यदि भारत पाकिस्तान न जाने के लिए सही कारण बताने में विफल रहता है, तो उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देश की यात्रा करने के लिए कहा जाएगा।

सूत्रों ने आगे कहा कि यदि भारत किसी भी कारण से पाकिस्तान जाने से इनकार करता है, तो इसके लिए किसी अन्य टीम को उसके स्थान पर लाया जा सकता है।