राज्यसभा चुनाव: कई दावेदार, किसे टिकट देगी कांग्रेस?

01:39 pm May 23, 2022 | सत्य ब्यूरो

जून में 57 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस किन नेताओं को उच्च सदन में भेजेगी, इसे लेकर पार्टी के भीतर जोड़-तोड़ तेज हो गई है। हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की ताकत हालांकि बेहद कम हो गई है और 57 सीटों में से वह राज्यसभा की 8 सीटें जीत सकती है। 

जबकि अन्य विपक्षी दलों में से डीएमके 3, शिवसेना और एनसीपी भी अपने एक-एक नेता को राज्यसभा भेज सकते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस राजस्थान में दो, छत्तीसगढ़ में दो व कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से एक-एक सीट जीत सकती है।

उम्मीदवार हैं ज्यादा

राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी में गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, राजीव शुक्ला, भंवर जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, पीएल पुनिया जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम तेजी से दौड़ रहे हैं।

लेकिन पार्टी इनमें से सिर्फ 8 नेताओं को ही राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में नाराज नेताओं को मनाने की कवायद भी उसे करनी होगी। साल 2016 में राज्यसभा में कांग्रेस के 56 सांसद थे जो आंकड़ा अब गिरकर 34 रह गया है।

कांग्रेस में असंतुष्ट गुट G-23 के नेता कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जा सकते हैं। जबकि गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस कर्नाटक या राजस्थान से राज्यसभा में भेज सकती है।

प्रियंका जाएंगी राज्यसभा? 

खबरों के मुताबिक, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस बार राज्यसभा जा सकती हैं। कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस इकाइयों ने अपने राज्य से प्रियंका को राज्यसभा भेजने की मांग रखी है। ऐसी खबर है कि कांग्रेस इस बार युवा नेताओं को तरजीह दे सकती है लेकिन उसे बुजुर्ग नेताओं की नाराजगी मोल लेने का भी खतरा रहेगा। 

उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में कांग्रेस ने एक परिवार एक टिकट, जिला, ब्लॉक, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में 50 फीसद पद 50 साल से कम उम्र के युवाओं को दिए जाने सहित कई अहम बदलाव करने की बात कही है। लगातार हार से पस्त हो चुकी पार्टी की ताकत लोकसभा और राज्यसभा में घट चुकी है और वह गिने-चुने 2 राज्यों में सरकार चला रही है। 

ऐसे में उसके सामने मुश्किलें ज़्यादा हैं। बहरहाल, देखना होगा कि कांग्रेस राज्यसभा के लिए किन नेताओं का चयन करती है।