केसीआर ने उद्धव से की मुलाकात, पवार से भी मिले

06:10 am Feb 21, 2022 | सत्य ब्यूरो

प्रधानमंत्री को अदूरदर्शी और बीजेपी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज अपने राजनीतिक मिशन (बीजेपी विरोधी फ्रंट) पर महाराष्ट्र पहुंच गए। इस मिशन को राव के 2024 के आम चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। इस सिलसिले में वो क्षेत्रीय दलों के नेताओं के साथ बैठक करते रहे हैं।इस सिलसिले में मुंबई से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें तेलंगाना सीएम केसीआर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ एक गार्डन में बैठे नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात में शिवसेना प्रमुख के छोटे बेटे तेजस ठाकरे भी नजर आ रहे हैं। 

एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें ठाकरे को केसीआर के साथ आए तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत भी नजर आ रहे हैं। बीजेपी विरोधी रुख के लिए मशहूर अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज भी बैठक में नजर आए।

केसीआर के कार्यालय ने बताया कि राव को ठाकरे ने अपने घर पर दोपहर को लंच पर आमंत्रित किया था। केसीआर ने मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की।  मुंबई में जगह-जगह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के स्वागत में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में केसीआर, ठाकरे, पवार और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तस्वीरें हैं।

सीएम राव के दफ्तर ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें पिछले सप्ताह फोन किया और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उनके संघर्ष को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि ठाकरे ने कहा था कि केसीआर ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है। राव के साथ उनकी बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता और पार्टी सांसद जे. संतोष कुमार, रंजीत रेड्डी और बी बी पाटिल भी गए हैं।शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने आज इस संबंध में विशेष टिप्पणी प्रकाशित की है। उसमें कहा गया है कि ठाकरे और केसीआर के बीच बैठक बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक एकता को मजबूत करेगी। केसीआर केंद्र की बीजेपी सरकार पर राज्यों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगा चुके हैं। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि आज की बैठकों के केंद्र में राज्यों के हितों की रक्षा के लिए मिलकर साथ काम करने की रणनीति तैयार करना होगा। केसीआर कह चुके हैं कि राज्यों के अधिकार क्षेत्र और शक्तियों की रक्षा के लिए एक नए संविधान पर बहस की जरूरत है।

मुंबई की इन दो महत्वपूर्ण बैठकों के बाद केसीआर बेंगलुरु में जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मिलने की भी योजना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कह चुकी हैं कि वो राव से मिलने के लिए जल्द ही हैदराबाद आएंगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख एम. के. स्टालिन ने हाल ही में ममता बनर्जी के साथ अपनी हालिया बातचीत के बाद विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में इस तरह की बैठक की योजना के बारे में ट्वीट किया था।