काली टोपी वालों, टोपी के नीचे दिमाग़ है तो सोचो: उद्धव 

03:11 pm Oct 26, 2020 | संजय राय - सत्य हिन्दी

कोरोना काल में इस बार दादर स्थित शिवाजी मैदान (शिव तीर्थ) में शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली तो नहीं हुई लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भाषण एक नए अंदाज़ में देखने को मिला। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली दशहरा रैली थी और उन्होंने इस अवसर पर हिंदुत्व से लेकर सरकार बनाने और उसको गिराने से लेकर, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए खड़ी की जा रही अड़चनें, कंगना रनौत, अर्णब गोस्वामी और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साज़िश और राज्यपाल की भूमिका तक पर करारे प्रहार किये। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की और कहा कि वह देश नहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार में ही लगे रहते हैं। बीजेपी देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के बजाय राज्य सरकारों को गिराने में व्यस्त रहती है। 

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली पर पुनर्विचार करने का वक़्त आ गया है। जीएसटी सिस्टम फ़ेल होता नज़र आ रहा है, राज्यों को इससे फ़ायदा नहीं मिल रहा है। ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र को अभी तक जीएसटी का 38,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों का भी पैसा बकाया है, इसलिए अब सभी प्रदेशों को एकजुट होकर जीएसटी का विरोध करना चाहिए। 

ठाकरे ने कहा कि जब से महाराष्ट्र में नयी सरकार बनी है, लगातार बीजेपी नेता उसे गिराने के बयान देते आ रहे हैं, यदि हिम्मत है तो गिराकर दिखाए। 

उन्होंने कहा कि लोगों ने अब सोचना शुरू कर दिया है कि केंद्र में भले किसी भी पार्टी की सरकार आ जाए लेकिन वर्तमान सरकार नहीं चाहिए। केंद्र की ग़लत नीतियों की वजह से देश की अखंडता को ख़तरा बढ़ गया है तथा देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहते थे कि महामारी (कोरोना) में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन सबसे ज़्यादा राजनीति उन्हीं की पार्टी द्वारा की गयी।

बिहार में कोरोना का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के बीजेपी के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि आप बिहार में कोरोना के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कर रहे लोगों को ख़ुद पर शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब वह केंद्र में बैठे हैं।

 'काली टोपी के नीचे दिमाग़ है तो सोचो'

उद्धव ठाकरे ने इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के नागपुर में दिए गए भाषण का संदर्भ देते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी तंज कसा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'काली टोपी पहनने वालों, टोपी के नीचे दिमाग़ है तो सोचो हिंदुत्व शब्द को पूजा परिपाटियों से जोड़कर तोड़-मरोड़कर पेश मत करो'। ठाकरे ने कहा कि हमने इनसे अलग होकर सरकार क्या बना ली, ये हमारे हिंदुत्व पर सवाल खड़े करने लगे।

उन्होंने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व मंदिर में घंटा बजाने वाले लोग निर्माण करना नहीं अपितु आतंकवादियों को देश से बाहर खदेड़ने वाले लोग तैयार करना है। शिवसेना का हिंदुत्व राष्ट्रवाद का है। उन्होंने गौ वंश क़ानून को लेकर भी बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा महाराष्ट्र में गौ वंश हत्या पर रोक और गोवा में मजे से उसका सेवन चालू है यह कैसा क़ानून!

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक समय संघ मुक्त भारत की वकालत की थी। वर्ष 2014 में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी धर्मनिरपेक्ष चेहरे को पेश करने की माँग की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘क्या नीतीश ने हिंदुत्व का चोला पहन लिया है या बीजेपी अब धर्मनिरपेक्ष हो गई है।’

सुशांत सिंह प्रकरण पर भी इस सभा में उद्धव ठाकरे ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने सीने पर गोलियाँ खायीं लेकिन एक आतंकवादी को ज़िंदा पकड़ा था। आज उसकी जाँच पर सवाल उठाये जा रहे हैं। इस पूरे मामले में इनके मुँह से गोबर और गौ मूत्र निकल रहा था।

अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं। अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे को न्याय दिलाने के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की छवि खराब की जा रही है। न्यूज़ चैनलों पर ऐसा प्रचारित किया जा रहा है जैसे मुंबई और महाराष्ट्र में घर-घर गांजे की खेती होती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में घरों में तुलसी के पौधे मिलेंगे, गांजे के नहीं।