मध्य प्रदेश की शराब नीति एवं नशा मुक्ति पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ‘नया कार्ड’ खेला है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को खत लिखकर बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी आबकारी नीति लागू करने की मांग की है। उन्होंने संकेतों में बीजेपी की सरकारों वाले सूबों को ‘उड़ता पंजाब’ न बनने देने की गुहार लगाई है।
उमा भारती लंबे समय से मध्य प्रदेश में नशामुक्ति से जुड़ी आवाज को बुलंद किये हुए हैं। अपने ‘अभियान’ के दौरान भोपाल में शराब की दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़कर वह सुर्खियों में रहीं। ओरछा में शराब की दुकान में गोबर फेंका। मध्य प्रदेश की आबकारी नीति की खुली आलोचना वह करती रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी मांग को लेकर कई बार वो मिलीं भी हैं।
उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को 9 जुलाई को भेजे गये पत्र में कहा है, ‘पंजाब की प्रगति एवं उसके बाद नशे में उड़ते पंजाब की कहानी सर्वविदित है। मध्य प्रदेश भी तेजी से प्रगति की ओर बढ़ता राज्य है, किंतु वर्तमान में मध्य प्रदेश की नई शराब नीति प्रदेश को हर तरह से विनाश की दिशा में ले जा सकती है।’
उमा भारती ने पत्र में कहा है, ‘शराबबंदी मेरे निजी अहंकार का विषय नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश की महिलाओं के सम्मान एवं उनके परिवार की सुरक्षा, युवाओं की रोजी-रोटी एवं भविष्य से जुड़ा हुआ एक सामाजिक विषय है।’
“
पार्टी फोरम पर कई बार इस विषय को उठाया है। पार्टी की रीति-नीति का पालन करते हुए बात की। सभी बड़े नेताओं से इस विषय को लेकर मेल-मुलाकातों एवं बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया। मुझे भरोसा हो जाता था कि कोई सकारात्मक परिणाम आयेगा। इस कारण कई बार मेरे मौन से मैं निंदा, उपहास और आलोचना की पात्र बनी।
-उमा भारती, शनिवार को नड्डा को लिखे पत्र में
उन्होंने इस पत्र में लिखा है, ‘पार्टी के मुखिया होने के नाते मैं आपसे सार्वजनिक अपील करती हूं कि शराब एवं नशे पर पार्टी के वरिष्ठजनों से आप परामर्श करें। एक जैसी शराब नीति सभी बीजेपी शासित राज्यों में लागू करने के निर्देश दें।‘ इसे लेकर उन्होंने नड्डा को कुछ सुझाव भी दिए हैं।
महत्वपूर्ण बिन्दुउमा भारती ने पत्र में कहा है, ‘हमारे देश में शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है तो फिर हमारी मध्य प्रदेश की सरकार ने खुले अहातों में झुंड के झुंड में लोगों को शराब पिलाने का लाइसेंस देकर क्या गैरकानूनी काम नहीं किया है?’ खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए उमा ने कहा है, ‘क्योंकि अहाते में बैठकर शराब पीने वाले शराब के नशे में अपने घर तक वाहन से ही तो जाते हैं।’
महिलाओं के साथ मार्च की घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में नशामुक्ति के विरोध प्रदर्शन को फिलहाल अकेले ही जारी रखने की घोषणा की है। इस बारे में उन्होंने शनिवार शाम को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया है अभी से लेकर अक्टूबर तक शराब दुकानों एवं अहातों के सामने अकेली खड़ी होऊँगी, फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर महिलाओं के साथ मार्च करूंगी।