लिंडा याकारिनो ट्विटर की नयी सीईओ, एलन मस्क ने की घोषणा

09:40 pm May 12, 2023 | सत्य ब्यूरो

एलन मस्क ने शुक्रवार को नयी ट्विटर प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो ट्विटर की नयी सीईओ हैं। इससे एक दिन पहले बिना किसी व्यक्ति का नाम लिए उन्होंने कहा था कि उन्होंने ट्विटर के लिए एक नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ ढूंढ लिया है और वह अगले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। 

मस्क ने नयी सीईओ की घोषणा वाला ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, 'मैं ट्विटर की नयी सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत कर उत्साहित हूं!

लिंडा याकारिनो मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। इस प्लेटफॉर्म को एक्स, सब कुछ ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने की उम्मीद है।'

इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त किया है। वह क़रीब 6 सप्ताह में काम शुरू करेंगी!' एलन मस्क के इस पहले ट्वीट के बाद द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट में कहा था कि NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो को ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने के लिए बातचीत चल रही है। 

एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर के लिए ट्विटर को खरीदा। तब उन्होंने संकेत दिया था कि कंपनी में वह पूरी तरह बदलाव लाने भर के लिए और सिर्फ़ एक सीमित समय के लिए प्रभारी होंगे।

ट्विटर के नये सीईओ पद के लिए कई नामों पर चर्चा हुई थी। रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एक कर्मचारी ने कहा कि गुरुवार को ट्विटर कर्मचारियों के बीच बातचीत में याहू के पूर्व सीईओ मारिसा मेयर का सुझाव दिया गया था। यू-ट्यूब के पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की और शिवोन ज़िलिस जैसे कई नामों पर भी चर्चा की गई थी।

मस्क लंबे समय से कहते रहे हैं कि वह ट्विटर के लिए एक नया प्रमुख खोजना चाहते हैं। दिसंबर में मस्क द्वारा शुरू किए गए एक ट्विटर पोल में 57.5% यूज़रों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सीईओ के रूप में पद छोड़ने के लिए वोट दिया था।

तब मस्क ने कहा था, 'मैं सीईओ के रूप में इस्तीफा दे दूंगा, जैसे ही मुझे नौकरी लेने के लिए कोई मूर्ख मिल जाएगा!'

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क ने ट्विटर को क़रीब 44 खरब डॉलर में ख़रीद लिया था। नए ट्विटर मालिक के रूप में मस्क ने पहले दो सप्ताह में तेजी से बदलाव किए। उन्होंने जल्दी से ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं को निकाल दिया और फिर नवंबर में अपने आधे कर्मचारियों की भी छँटनी कर दी। रिपोर्ट तो यह है कि इसने 90 फ़ीसदी भारतीय कर्मचारियों को छुट्टी कर दी है और अब बस कुछ गिनती भर कर्मचारी रह गए हैं। कहा जा रहा है कि दुनिया भर में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी की गई। इसके अलावा इसने ब्लू टिक को लेकर भी नियम में बदलाव किए और कहा कि जिसे भी ब्लू टिक चाहिए वह पैसे चुकाए। हालाँकि बाद में इसने 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स वाले खातों के ब्लू टिक बिना भुगतान के ही लौटा दिए।