लगता है बीजेपी सरकार नहीं बनी तो सबसे ज़्यादा खुश होंगे अमित शाह: चिदंबरम

02:23 pm May 22, 2024 | सत्य ब्यूरो

कांग्रेस ने नवीन पटनायक पर दिए गए अमित शाह के बयान पर तंज कसे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अमित शाह ने 77 वर्षीय नवीन पटनायक को संन्यास लेने की सलाह देकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि 77 वर्षीय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनकी 'बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं' के कारण सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। इसी को लेकर पी चिदंबरम ने गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं, जो 73 साल और सात महीने के हो गए हैं। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया, 'ऐसा लगता है कि अगर भाजपा सरकार नहीं बनाती है तो अमित शाह सबसे ज़्यादा खुश होंगे और मोदी नहीं, विपक्ष के नेता के रूप में अमित शाह बैठेंगे!'

चिदंबरम का यह बयान अमित शाह के उस बयान पर आया है जिसमें वह 25 मई को ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि 'मौजूदा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। ओडिशा के गौरव को बहाल करें, जिसे नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार ने ख़त्म कर दिया है।'

यह वादा करते हुए कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर एक युवा उड़िया भाषी 'भूमिपुत्र' को सीएम बनाएगी, अमित शाह ने कहा, 'नवीन बाबू की तबीयत ठीक नहीं है। इसके परिणामस्वरूप 1.5 लाख सरकारी रिक्तियां हैं। भरे नहीं जा रहे हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे।'

बहरहाल, अमित शाह पर चिदंबरम का तंज जाहिर तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बार-बार किए गए दावों के बाद आया है। केजरीवाल ने जमानत पर बाहर आने के बाद बार-बार कहा है कि मोदी बीजेपी के नियमों के अनुसार, 2025 में 75 वर्ष की आयु के होने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

केजरीवाल ने यह भी भविष्यवाणी की कि अगर मोदी जीते तो दो महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा था, 'ये लोग एक देश एक नेता चाहते हैं। नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान और मनोहरलाल खट्टर जैसे तमाम नेताओं की राजनीति ख़त्म की। अब अगर ये चुनाव जीत गए तो अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये लोग एक देश एक नेता चाहते हैं और यही तानाशाही है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इससे पहले भी तानाशाहों ने देश पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, लेकिन देश की महान जनता ने उनका तख्ता उखाड़ फेंक दिया। आज भी एक तानाशाह देश से लोकतंत्र ख़त्म करना चाहता है। उसके खिलाफ मैं तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं और इसमें देश के 140 करोड़ लोगों के साथ मांग रहा हूं।'

हालाँकि, बीजेपी विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार के महाराजगंज में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, आप मेरी विरासत हैं और आप मेरे उत्तराधिकारी भी हैं।'