कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं और यह बीते दिन के मुकाबले 38.4 फीसद ज्यादा हैं। बुधवार को कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए थे।
26 फरवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामलों का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर पहुंचा है। निश्चित रूप से यह खतरे की आहट हो सकता है।
भारत में एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 58,215 हो गया है।
दिल्ली में 1,372 नए मामले आए हैं और यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में 1,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 4,024 नए मामले सामने आए और यह बीते दिन के मुकाबले 36 फीसद ज्यादा थे। इससे पहले 12 फरवरी को महाराष्ट्र में 4,359 मामले सामने आए थे।
B.A.5 वैरिएंट के चार मामले
इस बीच कोरोना के B.A.5 वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। ये मामले मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से मिले हैं। इससे संक्रमित होने वाले लोग 19 से 36 साल की उम्र के हैं।