साल 2022 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। पांच चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल हैं। इनमें से तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की अपने दम पर सरकार है जबकि मणिपुर में वह सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों से पता चलेगा कि किस राज्य में कौन सा दल सरकार बना रहा है। इससे पहले एग्जिट पोल क्या कहते हैं, इस पर नजर डालते हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक़, पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 117 सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76-90 कांग्रेस को 19-31, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 7-11 और बीजेपी को 1-4 सीट मिलने की बात कही गई है।
पंजाब में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है। ऐसे में इस एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी आसानी से सरकार बना सकती है।
पंजाब चुनाव को लेकर आए एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती हुई दिख रही है। पोल ऑफ़ पोल्स में भी यही तसवीर साफ़ तौर पर दिखती है।
न्यूज़ एक्स के एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 56-51, कांग्रेस को 24-29, बीजेपी को1-6 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 22-26 सीट मिलने की बात कही गई है।
सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 22-28, बीजेपी गठबंधन को 7-13, आम आदमी पार्टी को 51-61 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 20-26 सीटें मिल सकती हैं। जबकि टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल कहता है कि आम आदमी पार्टी राज्य में 100 सीटें जीत सकती है।
इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 10, बीजेपी गठबंधन को 1, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 6 सीट मिलने की बात कही गई है। जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 18-31, बीजेपी गठबंधन को 3-7, आम आदमी पार्टी को 60-84, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 12 -19 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
टाइम्स नाउ-वीटो का एग्जिट पोल कहता है कि राज्य में कांग्रेस को 22, बीजेपी गठबंधन को 5, आम आदमी पार्टी को 70 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 19 सीटें मिल सकती हैं।
उत्तराखंड का हाल
टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को 37 सीटें जबकि कांग्रेस को 31 सीट मिलने की बात कहता है। यहां आम आदमी पार्टी को 1 सीट और अन्य को भी 1 सीट मिलने की बात कही गई है। उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल कहता है कि उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 जबकि कांग्रेस को 20-30 सीटें मिल सकती हैं। यहां बीएसपी को 2-4 और अन्य को 2-5 सीट मिलने की बात कही गई है। जबकि टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24 और अन्य को 3 सीट मिलने की बात कहता है।
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक़, बीजेपी को राज्य में 26-32 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिल सकती हैं।
जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-41 कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिलने की बात कही गई है।
न्यूज़ एक्स का एग्जिट पोल कहता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस 33-35 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 31-33 सीट मिलने की बात कही गई है। यहां आम आदमी पार्टी 0 से 3 सीट जीत सकती है।
कौन जीतेगा मणिपुर में?
ज़ी न्यूज़ के एग्जिट पोल में 60 सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी को 32 से 38 सीट मिलने जबकि कांग्रेस और उसके गठबंधन को 12 से 17 सीटें मिलने की बात कही गई है। मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 विधायक चाहिए।
न्यूज़ 18 Punjab-P-MARQ का एग्जिट पोल कहता है कि मणिपुर में बीजेपी को 27 से 71 सीट मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 11 से 17 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि इंडिया न्यूज़ का एग्जिट पोल बीजेपी को 23 से 38 सीट और कांग्रेस गठबंधन को 10 से 14 सीट मिलने की बात कहता है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 33-43 सीटें जबकि कांग्रेस गठबंधन को 4-8 सीटें मिल सकती हैं। यहां नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को 4-8 और अन्य को 6-15 सीट मिलने की बात कही गई है। सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को यहां 12-16, बीजेपी को 23-27, एनपीपी को 10-14 और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ़) को 3-7 सीटें मिल सकती हैं।
जन की बात का एग्जिट पोल मणिपुर में बीजेपी को 23-28, कांग्रेस गठबंधन को 10-14, एनपीपी को 7-8, एनपीएफ़ को 5-8 और अन्य को 8-9 सीटें मिलने की बात कहता है।
गोवा में किसकी सरकार?
अब बात करते हैं 40 सीटों वाले गोवा की। गोवा में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18, कांग्रेस को 15-20, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी यानी एमजीपी को 2-5 और अन्य को 0-4 सीट मिल सकती हैं। गोवा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है।
सी वोटर का एग्जिट पोल कहता है कि बीजेपी को यहां 13-17, कांग्रेस को 12-16, टीएमसी गठबंधन को 5-9 और अन्य को 0-2 सीट मिल सकती हैं। गोवा के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का एमजीपी के साथ गठबंधन है।
जन की बात का एग्जिट पोल गोवा में बीजेपी को 13-19 कांग्रेस को 14-19, एमजीपी को 1-2, आम आदमी पार्टी को 3-5 और अन्य को 1-3 सीट मिलने की बात कहता है। जबकि टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीट मिलने की बात कही गई है।