बाल्‍टीमोर ब्रिज हादसे वाले जहाज के चालक दल में 22 भारतीय थे, सभी सुरक्षित 

09:34 pm Mar 26, 2024 | सत्य ब्यूरो

अमेरिका के बाल्टीमोर में जहाज टकराने से विशाल पुल ढह गया। जो जहाज टकराया उसमें चालक दल के सभी 22 लोग भारतीय थे। जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने कहा है कि दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि बाल्टीमोर में एक बड़े पुल से टकराने के कारण जहाज टूटकर नीचे नदी में गिर गया। इसके चालक दल के 22 सदस्य भारतीय हैं। एबीसी न्यूज ने एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि कंटेनर जहाज, जो बंदरगाह से निकलते समय बाल्टीमोर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसका 'प्रोपल्शन ख़राब' हो गया था और जहाज पर मौजूद चालक दल ने मैरीलैंड के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने जहाज पर नियंत्रण खो दिया है। एबीसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'जहाज ने परिवहन विभाग के एमडी को बताया कि उन्होंने जहाज पर से नियंत्रण खो दिया है और पुल से टक्कर संभव है।'

कंटेनर जहाज द्वारा पुल को टक्कर मारने से वह लगभग पूरी तरह ढह गया और कारें और लोग नीचे नदी में गिर गए।  इसकी पुष्टि शिपिंग कंपनी मेर्सक ने की। इसने सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर जहाज को किराए पर लिया था, जिसका नाम डाली था। 

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि 300 मीटर लंबे जहाज के पुल के एक पायदान से टकराने के बाद कई वाहन और लगभग 20 लोग पटाप्सको नदी में गिर गए थे। डाली का प्रबंधन करने वाले सिनर्जी मरीन ग्रुप के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर ब्रिज हादसे का फ़ुटेज वायरल हुआ है। फ़ुटेज में जहाज़ के फ़्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से टकराने से ठीक पहले रोशनी बुझती हुई दिखाई दे रही है, जिसका एक हिस्सा जहाज़ पर ही गिर गया।

मैरीलैंड के गवर्नर ने कहा कि जहाज नौ मील प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था। इसने पुल के खंभे से टकराने से कुछ क्षण पहले ख़तरे की चेतावनी जारी की और इससे लोगों की जान बचाने में मदद मिली क्योंकि कुछ सड़क यातायात को रोका जा सका। एएफपी ने गवर्नर वेस मूर के हवाले से कहा, 'ये लोग हीरो हैं। उन्होंने कल रात लोगों की जान बचाई।'

बाल्‍टीमोर के मेयर ब्रांडोन एम स्‍कॉट ने कहा है कि आपातकालीन दल बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य को चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात को डेढ़ बजे हुआ है। उन्‍होंने बताया कि एजेंसियों को सूचना दी गई कि यह टक्‍कर मारने वाला जहाज बाल्‍टीमोर से जा रहा था।

इस बीच अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने कहा है कि यह अमेरिका का बहुत महत्‍वपूर्ण पुल था। यह पुल न केवल बाल्‍टीमोर के इलाके के लिए महत्‍वपूर्ण था बल्कि जो लोग वॉशिंगटन और न्‍यूयॉर्क जाना चाहते थे, उनके लिए भी जरूरी था। अधिकारियों ने इसे आपातकाल करार दिया है।

कंपनी पर उठते रहे हैं सवाल

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के अनुसार, 2018 में लिफ्ट की खराबी के कारण सिनर्जी द्वारा प्रबंधित एक जहाज पर सवार एक तकनीशियन की मौत हो गई थी। 2019 में सिनर्जी-पंजीकृत जहाज पर एक अधिकारी के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच से यह निष्कर्ष निकला कि अधिकारी लाइफबोट पर काम करते समय पानी में गिर गया होगा।

2023 में सिनर्जी द्वारा आंशिक रूप से प्रबंधित एक टैंकर फिलीपींस के तट पर एक ड्रेजर से टकरा गया था, जिसमें एक फिलिपिनो नागरिक और एक चीनी नागरिक की मौत हो गई थी।