अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी समर्थक नारों के साथ एक हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना नेवार्क शहर की है। तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर साझा कीं। इसमें स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिख रहे हैं।
“
ये नारे उसी अंदाज में लिखे गए हैं, जिस तरह कनाडा और भारत में पिछले दिनों नजर आए थे। अमेरिका में लिखे गए नारों में खास बात यह है कि इसमें पीएम मोदी के खिलाफ नफरत भरी बातें लिखी हैं।
तस्वीरों में मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत भरे नारे लिखे हुए हैं। फाउंडेशन ने जोर देकर कहा कि घटना की जांच घृणा अपराध के रूप में की जानी चाहिए। फाउंडेशन ने कहा कि नेवार्क पुलिस विभाग और न्याय विभाग नागरिक अधिकार प्रभाग को इसके बारे में सूचित किया गया है।
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था की दीवारों पर नारे लिखने की निंदा की और कहा कि इसने अमेरिकी अधिकारियों पर त्वरित जांच और उपद्रवियों के खिलाफ फौरी कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।
दूतावास ने एक्स पर लिखा- "हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों को भारत विरोधी नारों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। हमने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।''
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को विरूपित किया गया है। ऐसी घटनाएं देश के साथ-साथ पड़ोसी देश कनाडा में भी पहले हो चुकी हैं। हाल ही में कनाडा के सरे शहर में एक मंदिर में आधी रात को चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की थी।
कनाडा में मंदिर के मुख्य द्वार पर सार्वजनिक सभा से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की निन्दा की गई थी। निज्जर की अज्ञात लोगों ने जून 2023 में कनाडा में हत्या कर दी थी। निज्जर भारत में वांछित आतंकवादी सूची में था। लेकिन कनाडा ने निज्जर को अपना नागरिक बताते हुए उसकी हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया। इस पर दोनों देशों में काफी तनातनी हुई जो अब भी चल रही है।