नेतन्याहू के निमंत्रण पर क्या बाइडेन इज़राइल जा भी पाएँगे? 

08:12 pm Oct 16, 2023 | सत्य ब्यूरो

इज़राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निमंत्रण के बाद रिपोर्ट है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन आने वाले दिनों में इज़राइल की यात्रा पर विचार कर रहे हैं। हालाँकि ऐसी किसी भी यात्रा को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। समझा जाता है कि इसकी कुछ वजहें हैं। इज़राइल की सेना ग़ज़ा के फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हर रोज़ बमबारी कर रही है। एक वजह यह भी है कि बाइडेन की यात्रा से ईरान सहित अरब देशों में उकसावे वाला संदेश जा सकता है।

इसके बावजूद यदि बाइ़डेन इज़राइल जाते हैं तो उनकी यह यात्रा इन आशंकाओं के बीच होगी कि गजा में इजराइली कदम से एक व्यापक युद्ध छिड़ सकता है और इसके विनाशकारी परिणाम होंगे। पिछले सप्ताह हमास के हमले के बाद इज़राइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहे युद्ध में कम से कम 4,000 लोग मारे गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार इनमें 2,600 से अधिक फिलिस्तीनी और 1,400 इजराइली शामिल हैं। 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस बीच यदि अमेरिकी राष्ट्रपति की इज़राइल की यात्रा होती है तो इसका संदेश घातक हो सकता है। और यह इस वजह से कि बाइडेन की उपस्थिति को ईरान द्वारा एक उत्तेजक कदम के रूप में देखा जा सकता है। संभव है कि इसे अरब देश ग़ज़ा में बड़ी त्रासदी के तौर पर देखें। वैसे भी, ग़ज़ा में इज़राइली हमलों के बाद अब दुनिया भर की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। मिश्र ने कहा है कि इज़राइल अब अपनी आत्मरक्षा की हद से बाहर निकल रहा है। कुछ वैसी ही प्रतिक्रिया चीन और रूस की ओर से भी आ रही है। ईरान तो इस मामले में काफ़ी आक्रामक है ही।  

हमास में इज़राइली बमबारी को लेकर ऐसी प्रतिक्रियाओं के बीच ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पिछले हफ्ते से ही मध्य पूर्व की यात्रा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह गजा पर शासन करने वाले समूह हमास के साथ युद्ध को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष को भड़कने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच जो बाइडेन का भी सोमवार को इज़राइल को लेकर एक कड़ा बयान आया है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद इज़राइल पर लगाम लगाने के लिए उनका अब तक का सबसे कड़ा बयान बताया जा रहा है। रविवार को प्रसारित सीबीएस के 60 मिनट्स के साथ एक साक्षात्कार में बाइडेन ने चेतावनी दी कि ग़ज़ा पर दोबारा कब्जा करने की ग़लती इज़राइल को नहीं करनी चाहिए। बाइडेन ने कहा,

देखिए, गजा में जो कुछ हुआ, मेरे विचार में, वह हमास है, और हमास के लोग सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। और मुझे लगता है कि गजा पर फिर से कब्जा करना इजराइल के लिए एक गलती होगी।


जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति

हालाँकि इसके साथ ही बाइडेन ने यह भी कहा कि चरमपंथियों को बाहर निकालना बेहद ज़रूरी है। बाइडेन और उनके प्रशासन ने इज़राइल या उसके बमबारी अभियान की आलोचना करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इज़राइल, मिस्र और अन्य देशों से बिगड़ते संघर्ष क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपूर्ति होने देने का आग्रह किया है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने साक्षात्कार में कहा, 'मुझे विश्वास है कि इज़राइल युद्ध के नियमों के तहत कार्य करने जा रहा है। ...ऐसे मानक हैं जिनका पालन लोकतांत्रिक संस्थाएं और देश करते हैं। और मुझे विश्वास है कि गजा में निर्दोष लोगों के लिए दवा, भोजन और पानी तक पहुंच संभव होने जा रही है।'

इस बीच, एंटनी ब्लिंकन ने मिश्र के काहिरा के बाद जॉर्डन की यात्रा की। उन्होंने अरब दुनिया के नेताओं के साथ बैठकों में उन्हें जो फीडबैक मिला, उसे इज़राइली नेताओं तक पहुँचाया। मिस्र के सरकारी मीडिया ने कहा कि अल-सिसी ने ब्लिंकन को बताया कि इजराइल का गाजा ऑपरेशन 'आत्मरक्षा के अधिकार से अधिक हो गया है।