पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ईशनिंदा रोकने के नाम पर की जाने वाली हैवानियत का एक और उदाहरण सामने आया है। सियालकोट शहर में लोगों ने श्रीलंका के एक नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया।
सियालकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि मृतक की पहचान प्रिया नाथ कुमारा के रूप में हुई है। वे सियालकोट के वज़ीराबाद रोड स्थित एक निजी फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मैनेजर थे।
बीबीसी ने सियालकोट अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कहा है कि बुरी तरह जले हुए शव को अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक "शरीर लगभग राख हो गया है।"
वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिनके सियालकोट के वज़ीराबाद रोड के होने का दावा किया जा रहा है।
इन वीडियो में एक व्यक्ति का जला हुआ शरीर देखा जा सकता है। कुछ वीडियो में भीड़ एक व्यक्ति को जलाते हुए दिख रही है।
घटना के चश्मदीद मोहम्मद मुबाशीर के मुताबिक, फ़ैक्ट्री में सुबह से ही अफवाहें चल रही थीं कि प्रिया नाथ कुमारा ने ईशनिंदा की है।
उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान बड़ी संख्या में लोग फिर से फैक्ट्री में घुस गए और प्रिया नाथ कुमारा को न केवल प्रताड़ित किया गया बल्कि उन्हें आग भी लगा दी।
राहत कर्मियों ने कहा, "ग़ुस्साए लोग उन्हें सड़क पर ले आए, आग लगा दी और नारेबाज़ी की। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की तुलना में पुलिसवालों की संख्या बहुत कम थी।"
इमरान ने कहा, शर्मनाक!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन बताया है।
उन्होंने ट्वीट किया, "सियालकोट की फ़ैक्ट्री में हुआ हमला और श्रीलंकाई मैनेजर को ज़िंदा जला दिया जाना पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक दिन है। मैं ख़ुद इसकी जांच को देख रहा हूँ। जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी। गिरफ़्तारियाँ की जा रही हैं।"