समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा है कि शामली जिले के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है।
पार्टी ने कहा है कि कई विधानसभा क्षेत्रों में 10 लोगों से अधिक की भीड़ के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है जो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ है।
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गए इस पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।
पार्टी ने मांग की है कि इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए जाएं तथा कार्रवाई भी की जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे थे और वहां उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता दिखाई दिए थे।
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया है और इस दौरान 10 लोगों के साथ ही डोर टू डोर प्रचार करने की अनुमति दी गई है।लेकिन यह देखा जा रहा है कि कई जगहों पर चुनाव आयोग के निर्देशों और कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग को कई शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं।
कुछ दिन पहले सपा की ओर से लखनऊ में वर्चुअल रैली के नाम पर एक कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से सपा को कड़ी हिदायत दी गई थी और कहा गया था कि वह चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन करे।