प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को बड़ी दुर्घटना घट गई। कथित तौर पर सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हालाँकि, कुछ देर में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं है। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सीएम को फोन कर घटना की जानकारी ली।
कुंभ मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सिलेंडर फटने से महाकुंभ में आग लग गई। पीटीआई के अनुसार, किसी के हताहत होने की तत्काल कोई ख़बर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग ने 18 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है और आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अखाड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, 'महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फटने से कैंपों में भीषण आग लग गई।'
सुरक्षा-व्यवस्था के तहत पहले से ही आयोजन स्थल पर खड़ी कई दमकल गाड़ियां घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस और अग्निशमन विभागों के साथ समन्वय में तुरंत प्रयास शुरू किए और कुछ ही समय में आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया।
आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारियों की सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति का आकलन करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया उपायों की समीक्षा करने के लिए आग स्थल पर पहुंचे।
एएनआई के अनुसार एडीजी भानु भास्कर ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि सेक्टर-19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई। दमकल विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर मौजूद है। लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है... यहां स्थिति सामान्य है।' एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, 'गीता प्रेस के टैंट में आग लगी है और कोई हताहत नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दें'।
प्रयागराज महाकुंभ बड़ा आयोजन है और इसमें रिकॉर्ड संख्या में लोगों के आने के दावे किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को ही 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.72 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं।
13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भव्य महाकुंभ 2025 की शुरुआत हुई। महाकुंभ मेला 2025 के पहले दिन क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों ने प्रयागराज के संगम में स्नान किया। महाकुंभ उत्सव 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिवसीय महाकुंभ उत्सव में लगभग 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। इसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं को दिखाया जाएगा। यह हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है।
12 वर्षों में चार बार मनाया जाने वाला कुंभ मेला भारत के चार पवित्र स्थलों- हरिद्वार (उत्तराखंड) में गंगा के तट पर, उज्जैन (मध्य प्रदेश) में शिप्रा के किनारे, नासिक (महाराष्ट्र) में गोदावरी के किनारे और प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आयोजित होता है। प्रत्येक आयोजन सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति की विशिष्ट ज्योतिषीय स्थितियों के साथ मेल खाता है और हिंदू धर्म में सबसे पवित्र समय को दर्शाता है।