कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी के विमान को सोमवार देर रात हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस का कहना है कि राहुल प्रयागराज जाने वाले थे और आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम भी था, लेकिन अधिकारियों ने उनके विमान को उतरने नहीं दिया। इस आरोप से हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इनकार किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को केरल के वायनाड से लौटने पर यहाँ बाबत हवाईअड्डे पर उतरना था। पीटीआई से राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को 'अंतिम समय' पर उतरने नहीं दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट गए।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अजय राय ने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इसलिए अनुमति नहीं दी क्योंकि वे दबाव में थे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को 'बहाने' के रूप में इस्तेमाल किया।
बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू ने सोमवार शाम को वाराणसी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि पहली बार काशी की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शाम को दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती में भी शामिल हुईं।
अजय राय ने कहा, 'राहुल गांधी पहले यहाँ आने और फिर प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने सरकार के दबाव के कारण उनके विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा कि विमान की आवाजाही और यातायात का काफ़ी दबाव है और अनुमति नहीं दी।'
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी से 'डर' गई है और इसलिए उन्होंने विमान को वाराणसी हवाईअड्डे पर नहीं उतरने दिया। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के बाद से देश के प्रधानमंत्री चिंतित हैं। अब वे राहुल को परेशान कर रहे हैं।'
वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक आर्यमा सान्याल ने पीटीआई से कहा कि राहुल के आगमन के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी।
अखिलेश के विमान को नहीं मिली थी मंजूरी
हाल ही में अखिलेश यादव के विमान को भी मुरादाबाद में नहीं उतरने दिए जाने का आरोप लगाया गया था।
इसी महीने समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विमान की मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर सपा नेताओं ने नाराज़गी जताई थी। समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर दावा किया गया था कि योगी सरकार के दबाव में मुरादाबाद में कमिश्नर और डीएम ने अखिलेश यादव के विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी थी।
झांसी में भी नहीं मिली थी अनुमति
इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि उनके हेलीकॉप्टर को झांसी में उतरने की अनुमति नहीं दी गयी थी। झांसी में वह जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण यादव से मिलने जाने वाले थे।