समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को साजिशन दिल्ली में रोका गया। अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिना कारण बताए उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोक कर रखा गया है।
अखिलेश ने कहा कि जबकि बीजेपी के एक बड़े नेता के हेलिकॉप्टर को जाने दिया गया है। उन्होंने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया। हालांकि थोड़ी देर बाद अखिलेश ने एक और ट्वीट कर बताया कि अब उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत दे दी गई है।
सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके नेता अखिलेश यादव को जानबूझकर रोका गया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान 10 फरवरी और 14 फरवरी को होना है। इस इलाके में सपा का गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल के साथ है।
बीजेपी के तमाम नेता भी इस इलाके में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ में जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर में रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मेरठ की गलियों में घूम कर लोगों से वोट मांगे।
अमित शाह कैराना और मथुरा में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर चुके हैं।