तमिलनाडु में कई बार विरोध का सामना कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की इस बार राज्य में चुनाव प्रचार करने की माँग बढ़ गई है! बीजेपी के विरोधी गठबंधन के दल डीएमके के नेता उनसे चुनाव प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं! वे यह आग्रह अपने लिए नहीं, बल्कि बीजेपी या इसके गठबंधन के सहयोगी एआईएडीएमके के नेताओं के पक्ष में करने के लिए कह रहे हैं। चौंकिए, नहीं। भला कोई उम्मीदवार विरोधी के भले के लिए कब से सोचने लगा!
दरअसल, डीएमके के नेता ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर उनपर तंज कस रहे हैं। वे तंज स्वरूप ही कहते हैं कि यदि मोदी ने बीजेपी या एआईएडीएमके के नेताओं के लिए प्रचार किया तो डीएमके की जीत का फासला और बढ़ जाएगा।
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी एआईएडीएमके का केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी से गठबंधन है। राज्य में डीएमके विपक्ष में है और उसका कांग्रेस से गठबंधन है। इसी कारण डीएमके के नेता ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। डीएमके के नेताओं के ट्वीट में जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं वे क़रीब-क़रीब एक जैसे मालूम होते हैं। हालाँकि, शब्दों में मामूली हेरफेर है।
एग्मोर विधानसभा से डीएमके प्रत्याशी आई पारानथामेन ने ट्वीट किया है, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया टीएमएमके के एम जॉन पांडियान के लिए प्रचार करें। मैं उनके ख़िलाफ़ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और यह मेरे जीतने के अंतर को बढ़ाने में मदद करेगा। धन्यवाद सर।'
कुंबुम से डीएमके के एक उम्मीदवार, कुंबुम एन रामकृष्ण ने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया कुंबुम निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करें। मैं यहाँ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और यह मेरे विजयी मार्जिन को बढ़ाने में मेरी मदद करेगा। धन्यवाद सर।'
डीएमके उम्मीदवार कार्तिकेय शिवसेनापति ने भी प्रधानमंत्री मोदी से अन्नाद्रमुक उम्मीदवार और तमिलनाडु के मंत्री एसपी वेलावानी के लिए प्रचार करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी... कृपया श्री एस.पी. वेलुमणि, स्थानीय प्रशासन मंत्री के लिए प्रचार करिए। मैं उनके ख़िलाफ़ डीएमके उम्मीदवार हूँ और यदि आप उनका समर्थन करते हैं तो यह मेरे लिए बहुत उपयोगी होगा। धन्यवाद सर।'
इनके जैसे ही शब्दों का इस्तेमाल कर डीएमके के वरिष्ठ नेता और पाँच बार विधायक रहे ईवी वेलु ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृपया तिरुवन्नमलाई में प्रचार करें। मैं यहाँ डीएमके का उम्मीदवार हूँ और इससे मुझे अपने विजयी अंतर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। धन्यवाद सर।'
पिछले महीने ईवी वेलु के यहाँ आयकर छापे मारे गए थे। आयकर अधिकारियों ने उनके निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनमलाई में ईवी वेलु के घर सहित 10 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने दावा किया था कि राजनेता से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी। 70 वर्षीय बुजुर्ग वेलु अपने चुनाव क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राज्य की 234 सीटों वाली विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।