संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के अबू धाबी में एक संभावित ड्रोन हमले में दो भारतीय मारे गए हैं। अबू धाबी पुलिस के अनुसार हमले में कुल मिलाकर तीन लोगों की मौत हुई है और कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने कहा है कि अबू धाबी में सोमवार को एक संभावित ड्रोन हमले से तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ और अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहरी क्षेत्रों में आग लग गई। अबू धाबी पुलिस ने मृतकों की पहचान दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की है। इसने घायलों की पहचान नहीं की है। इनके बारे में पुलिस ने कहा है कि उन्हें मामूली या मध्यम दर्जे की चोटें आई हैं। यूएई में भारतीय दूतावास ने कहा है कि 'संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एडीएनओसी के भंडारण टैंकों के पास मुसाफा में विस्फोट में 3 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से 2 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। मिशन अधिक जानकारी के लिए संबंधित संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।'
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने बाद में प्रसारक अलमासिरा को बताया कि वे जल्द ही यूएई क्षेत्र में अपने सैन्य अभियान का विवरण देंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ये धमाके अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। रिपोर्टों में कहा गया है कि शुरुआती जाँच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी चीज देखी गई थीं। अबू धाबी पुलिस ने भी आशंका जताई है कि तीन तेल टैंकरों व हवाई अड्डे के बाहरी क्षेत्र में आग ड्रोन में विस्फोट के ज़रिए लगी हो।
हमले के बाद वहाँ आग लगने के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि धुएँ का गुबार उठ रहा है।
अबू धाबी में हमले की यह घटना तब हुई है जब यूएई के जहाज पर हूतियों ने कब्जा कर लिया था। इस घटना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने निंदा की थी और जहाज व उसके क्रू सदस्यों को तुरंत रिहा करने को कहा था।
बता दें कि यमन वर्षों से युद्ध झेल रहा है। यमन राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी के नेतृत्व वाले सरकारी बलों और हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष में घिर गया है। मार्च 2015 से हादी की सेना के साथ काम करने वाला एक सऊदी नेतृत्व वाला अरब गठबंधन हूतियों के ख़िलाफ़ हवाई, ज़मीनी और समुद्री अभियान चला रहा है।
इस बीच हूती हमलावर रहे हैं। पिछले साल अगस्त में हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। पिछले साल फ़रवरी में भी हूतियों ने सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया था। यह पहली बार है जब हूतियों ने यूएई के किसी एयरपोर्ट पर हमला किया है।