भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया, सबसे बड़ी टेस्ट जीत 

06:22 pm Feb 18, 2024 | सत्य ब्यूरो

भारत ने इंग्लैंड पर टेस्ट मैच में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इसने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड को 434 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस तरह इसने रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड को अपने टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आखिरी इनिंग में भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने सनसनीखेज दोहरा शतक लगाया और रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

इंग्लैंड अपने आख़िरी इनिंग में 557 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन अपनी दूसरी पारी में 122 रन पर आउट हो गई। इस टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जड़ेजा (112) के शतकों की मदद से भारत ने 445 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड बेन डकेट (153) के शतक की मदद से 319 रन ही बना सका।

मेजबान टीम ने यशस्वी जयसवाल के लगातार दूसरे मैचों में दूसरे दोहरे शतक की मदद से मैच पर पूरा नियंत्रण कर लिया, जिससे भारत ने 557 रन का लक्ष्य दिया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाने के बाद रात में ही रिटायर हर्ट हो गया था। वह तीसरे विकेट के गिरने पर बल्लेबाजी करने के लिए लौटे और अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए अंग्रेजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जयसवाल ने एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के (12) लगाने के वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की। वह 214 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गया और रवींद्र जडेजा ने अपना 13वां टेस्ट मैच (5/21) पांच विकेट लेने का कारनामा किया। 

भारत की जीत टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर से उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है। इसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से जीत दर्ज की थी। उस रिकॉर्ड जीत को भारत ने पीछे छोड़ दिया। 

इस बीच, इंग्लैंड की यह हार 1934 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया से 562 रन की हार के बाद टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी हार है।