आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप में खेलते नज़र आएंगे डिविलियर्स?

02:33 pm Apr 16, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इस बात के संकेत दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने दिए हैं। मार्क बाउचर ने कहा है कि आईपीएल में आने से पहले उनकी बात डिविलियर्स से हुई थी। और वो इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में वापसी कर सकते हैं।

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद से वे आईपीएल जैसे आयोजनों में ही खेलते हुए दिखते हैं। हालांकि, एक बार फिर से उनकी वापसी की ख़बर सुनकर उनके फैंस तो काफी खुश होंगे।

मार्क बाउचर ने कहा है कि उन्होंने डिविलियर्स के आईपीएल में आने से पहले काफी खुली चर्चा की थी। वो वापसी कर सकते हैं। बाउचर ने कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर ख़ुद को और बाकी लोगों को साबित करना चाहते हैं। वो दिखाना चाहते हैं कि वो अभी तक क्रिकेट में अहम हैं और हावी हो सकते हैं। बाउचर ने कहा कि आईपीएल से वापसी के बाद वो डिविलियर्स से फिर से बात करेंगे।

डिविलियर्स अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीज़न के पहले मैच में ही अपनी धाक जमा दी थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 48 रनों की पारी खेलकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपने अर्धशतक से 2 रनों से चूके इस खिलाड़ी ने रन आउट होने से पहले शानदार शॉट खेलकर अपनी वर्तमान फॉर्म का नमूना पेश किया था।

हालांकि अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ वो कुछ खास नहीं कर पाए और 5 गेंदों में 1 रन ही बनाकर आउट हो गए। उनको राशिद खान ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया।

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से  114 टेस्‍ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्‍ट फॉर्मेट में एबीडी ने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन जबकि टी20 में 1672 रन बनाए हैं।  37 साल के इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने टेस्‍ट मैचों में 22 और वनडे में 25 शतक भी लगाए हैं।