मोदी पंजाब दौरा: चन्नी सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

11:17 am Jan 07, 2022 | सत्य ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है। पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने इस रिपोर्ट में सुरक्षा में हुई चूक से जुड़े सभी बिंदुओं को शामिल किया है। पंजाब सरकार ने 2 सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। 

यह रिपोर्ट राज्य पुलिस के आला अफसरों के साथ बातचीत और विचार करने के बाद तैयार की गई है। बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर है। 

पंजाब की कांग्रेस सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई है जबकि बीजेपी ने कहा है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है। 

सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। पंजाब सरकार ने कहा है कि इस दौरान हो रहे विरोध प्रदर्शन स्वत: स्फूर्त थे। 9 किसान संगठनों ने एलान किया था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध करेंगे। 

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहद सख्त रुख अख्तियार करते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट देने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री ने इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने इस घटना को लेकर चिंता जताई थी। 

गृह मंत्रालय ने भी तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो इसकी जांच करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात की है।

बता दें कि पंजाब के हुसैनीवाला में स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाते वक्त एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा था। इसके बाद प्रधानमंत्री वापस बठिंडा एयरपोर्ट लौट गए थे।