अग्निपथ: जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, वरिष्ठ नेता जुटे 

12:31 pm Jun 19, 2022 | सत्य ब्यूरो

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहे जोरदार विरोध के बीच कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस योजना के विरोध में रविवार को सत्याग्रह कर रही है जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। 

कांग्रेस ने कहा है कि सत्याग्रह के दम पर भारत का युवा हर अग्निपथ को परास्त करेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

प्रदर्शन में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, उदित राज, सचिन पायलट, हरीश रावत, अधीर रंजन चौधरी, अजय माकन आदि शामिल हैं।

अग्निपथ योजना के विरोध के कारण बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है और इस वजह से ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पुलिस गिरफ्तारियों में जुटी हुई है। 

अग्निपथ योजना के तहत बनने वाले अग्निवीरों के लिए तमाम एलान करने के बाद भी युवाओं का गुस्सा शांत होते नहीं दिखाई दे रहा है। 

अहिंसक आंदोलन की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने योजना का विरोध कर रहे युवाओं के लिए शनिवार को संदेश जारी किया था। सोनिया ने कहा था कि अग्निपथ योजना पूरी तरह से दिशाहीन है और कई पूर्व सैनिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। सोनिया ने कहा था कि कांग्रेस युवाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर वह सरकार के सामने उनकी आवाज को उठाएगी। उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्ण अहिंसक आंदोलन करने की अपील की थी।

अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस तरह कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा ठीक उसी तरह उन्हें देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और अग्निपथ योजना को वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था और कहा था कि देश की जनता क्या चाहती है यह बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ भी सुनाई नहीं देता।

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा सोनिया और राहुल गांधी को समन किए जाने और राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने बीते दिनों दिल्ली सहित देश के कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार ढंग से घेरा है। 

कांग्रेस के अलावा विपक्षी दलों जैसे राष्ट्रीय जनता दल, एआईएमआईएम सहित कुछ और दलों ने भी अग्निपथ योजना की आलोचना की है और इसे वापस लेने की मांग की है। 

बीजेपी जेडीयू आमने-सामने

उधर, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सरकार चला रहे बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने जहां प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं तो वहीं जेडीयू ने कहा है कि बीजेपी लोगों के सवालों का सामना करे और प्रशासन की भूमिका पर सवाल ना उठाए।