महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 का पहला मैच तो हार ही गई, दूसरे मैच के लिए अभी से चिंता की बात सामने आ रही है। जेसन बेरनडॉर्फ़ और लुंगी एन्जिदी अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वे दोनों खिलाड़ी किंग्स पंजाब के साथ होने वाला मैच नहीं खेल पाएंगे।
इसके पहले जोश हेज़लवुड ने अंतिम समय में आईपीएल 2021 में खेलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह फ़ैसला इसलिए किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपने देश ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए खुद को फ़िट रख सकें।
बेरनडॉर्फ़ का खेलना पिछले सप्ताह ही तय हुआ है और वह अभी भी भार नहीं पहुँच सके हैं। एन्जिदी दक्षिण अफ़्रीका की ओर से पाकिस्तान से खेल रहे थे, उनकी राष्ट्रीय टीम ने उन्हें मुक्त कर दिया, वे भारत पहुँच गए हैं। लेकिन वह अभी भी अनिवार्य क्वरेन्टाइन में हैं और अगला मैच नहीं खेल सकते।
फ्लेमिंग ने पत्रकारों से कहा,
“
"एन्जिदी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं हैं। वह अगले खेल के लिए समय पर नहीं आ पाएंगे। ऐसे में हेज़लवुड को खोना बहुत बड़ा झटका है। लेकिन बेरनडॉर्फ़ जल्द ही पहुँच जाएंगे।"
स्टीफ़न फ़्लेमिंग, कोच, चेन्नई सुपर किंग्स
संकट में चेन्नई
उन्होंने यह भी कहा कि वे भारतीय गेंदबाजों पर नज़र रखेंगे और उनके पास सैम करन जैसे अंतरराष्ट्री खिलाड़ी भी होंगे।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का पहले मैच ही बुरी तरह हार गया, उसे देलही कैपिटल्स ने सात विकेट से शिकस्त दे दी। सीएसके ने 189 रन बनाए लिए थे, लेकिन उसके गेंदबाज नाकाम रहे और दिल्ली ने ऑठ गेंद रहते ही लक्ष्य पूरा कर लिया।
लुंगी एन्जिदी, क्रिकेट खिलाड़ी
आईपीएल 2021 में यह तय किया गया यह सभी टीमें न्यूट्रल वेन्यू या अपने शहर के अलावा किसी भी जगह खेलेंगी। फ्लेमिंग ने कहा है कि इससे भी खिलाड़ियों को एडजस्ट करने में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियन्स को भी चेन्नई की स्थितियों में ढलने में दिक्कत हुई थी। यही दिक्कत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी होगी।
रैना की तारीफ
सीएसके के कोच ने कहा, "हम इस जगह और अगले चार खेलों में बहुत कुछ सीखेंगे। किसी भी टीम को अपना दर्शन बदलने में समय लगता है। हम अभी भी कुल मिला कर चेन्नई की ही टीम हैं।"
उन्होंने सुरेश रैना की बहुत तारीफ की। रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। कोच ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है, खास कर यह देखते हुए कि वह किस स्थिति से यहां तक पहुंचे हैं। फ्लेमिंग ने टीम की इस बात पर तारीफ की कि शुरुआती विकेट गिरने के बाद खिलाड़ियों ने खुद को संभाला और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।