+
भगवा दुपट्टा पहने लोगों ने बिजनौर में 3 मजारें क्षतिग्रस्त कीं, दो मुस्लिम अरेस्ट

भगवा दुपट्टा पहने लोगों ने बिजनौर में 3 मजारें क्षतिग्रस्त कीं, दो मुस्लिम अरेस्ट

बिजनौर में तीन मजारों को नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि भगवा दुपट्टा पहने लोगों ने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस ने इस तोड़फोड़ के आरोप में दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। 

यूपी में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश जारी है। कांवड़ यात्रा के दौरान दो युवकों ने बिजनौर में एक मजार में तोड़फोड़ की और वहां चढ़ाई गई चादरों को जला दिया। पुलिस के मुताबिक तोड़फोड़ करने वालों ने भगवा दुपट्टा पहन रखा था। हालांकि पुलिस ने इस आरोप में सोमवार को दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, दोनों युवक मुसलमान हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हीं दोनों ने मजारों में तोड़फोड़ की है।

बिजनौर पुलिस ने सोमवार को कहा कि सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने मजारों में इस्तेमाल होने वाली कई पवित्र चादरों को भी आग के हवाले कर दिया। आरोपियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए तीनों मजार बिजनौर के शेरकोट थाने में आते हैं।

यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान की गई यह हरकत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है। लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे बेनकाब कर दिया है।

बिजनौर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद कमाल और उसके भाई 23 वर्षीय मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि काम के सिलसिले में विदेश गया कमल कुछ समय पहले वापस आया और आदिल प्लंबर का काम करता है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के अधिकारी उनसे उनके इरादों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे किसी संगठन से जुड़े हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से पता चलता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और पुलिस को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि उन्हें रविवार शाम करीब चार बजे एक मजार के केयरटेकर ने सूचना दी कि किसी ने ढांचा गिरा दिया है।

पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और जब यह हमलावरों के बारे में जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही थी, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवा दुपट्टा पहना हुआ था। पुलिस को फिर सूचना मिली कि लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित एक अन्य मजार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है।

एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद टीम दूसरे स्थान पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए थाने ले आए। इसी बीच पुलिस को यह भी पता चला कि एक तीसरी मजार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने तीन मजारों को क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उनसे अभी भी पूछताछ की जा रही है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें