
महाराष्ट्र: बीड की मस्जिद में विस्फोट, ईद पर तनाव फैलाने की साजिश, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार तड़के एक मस्जिद में विस्फोट की घटना ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया। यह विस्फोट गेवराई तहसील के अर्धा मसला गांव में स्थित मस्जिद में सुबह करीब 2:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, इस घटना में मस्जिद की आंतरिक हिस्से को नुकसान पहुंचा, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस मामले में दो आरोपियों, विजय रामा गव्हाणे (22) और श्रीराम अशोक सागड़े (24) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को बीड के गेवराई तालुका के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के दौरे पर हैं और प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम है।
“
मस्जिद को हुए नुकसान को बनवाने की जिम्मेदारी गांव के सभी समुदाय के लोगों ने उठाई है। उन्होंने कहा कि इस गांव का सद्भाव कोई खराब नहीं कर सकता।
पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट जेलाटिन स्टिक्स से किया गया। जिसे एक व्यक्ति ने मस्जिद के पिछले हिस्से से अंदर फेंता था। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया।
गांव के सरपंच ने सुबह 4 बजे तालवाड़ा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
Appreciation to @BEEDPOLICE, @navneet_kanwat and team for taking quick and strict action. The criminals blew up walls of Masjid using Gelatine sticks at around 2:30 AM, The police reached the spot at around 3 AM. Arrested both the accused by 4 AM. https://t.co/MAjgD7fhdP pic.twitter.com/3c80Y84PHf
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 30, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें इस घटना की जानकारी मिली है और यह भी पता चल गया है कि इसके पीछे कौन है। लेकिन उन्होंने आरोपियों के नाम नहीं बताए। सिर्फ यह कहा कि बाकी जानकारी संबंधित पुलिस अधीक्षक देंगे।" उन्होंने नागपुर में यह बयान दिया, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले इसकी योजना बनाई थी। विस्फोट के बाद गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यह घटना ईद-उल-फितर से एक दिन पहले हुई, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सामुदायिक तनाव को बढ़ाने की आशंका पैदा की है, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है। आगे की जानकारी जांच के बाद सामने आने की उम्मीद है।
मस्जिद में हुए विस्फोट के बीच गांव के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि वे त्योहारों को एक साथ मनाने की परंपरा का पालन करते हैं। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, गुड़ी पड़वा त्योहार के दौरान हिंदू मस्जिद के पास हजरत सैयद बादशाह दरगाह पर जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने जिलेटिन की छड़ों का उपयोग करके मस्जिद को उड़ाने की कोशिश की, क्योंकि गांव रविवार को गुड़ी पड़वा और रमजान ईद मनाने की तैयारी कर रहा था। विस्फोट के बाद, दशकों से सद्भाव में रहने वाले स्थानीय लोगों ने मस्जिद को पहुंचे नुकसान की मरम्मत कराने का फैसला किया। साथ ही सुबह गांव में शांति समिति की बैठक भी हुई।
रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी