सरकार गिराने का प्रलोभन बेअसर तो ईडी की कार्रवाई, मैं डरूँगा नहीं: राउत

07:08 pm Feb 15, 2022 | सोमदत्त शर्मा

शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा करने का एलान करने वाले शिवसेना सांसद प्रवक्ता संजय राउत ने किरीट सोमैया और मोहित कंबोज पर ही निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि किरीट सोमैया के संबंध पीएमसी बैंक के डायरेक्टर और इस वक्त जेल में बंद राकेश बाधवान से हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमैया ने सैकड़ों करोड़ रुपए की वसूली राकेश वाधवान से की है।

राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहित कंबोज पर आरोप लगाया कि उनके भी संबंध राकेश वाधवान से रहे हैं और उन्होंने 1200 करोड़ रुपए की जमीन को सिर्फ 100 करोड़ रुपए में ही खरीदा था। हालाँकि संजय राउत ने उन ‘साढ़े तीन लोगों’ के नाम का खुलासा नहीं किया जिसके बारे में उन्होंने पहले ही कहा था कि वह साढ़े तीन लोगों के नाम का खुलासा करके उन्हें जेल पहुंचाएंगे।

शिवसेना सांसद राउत कहा कि ‘बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद उनके ऊपर है जो आज मैं केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ बोलने की हिम्मत कर पा रहा हूँ। विपक्ष के सभी नेताओं ने मुझे सुबह से ही फोन करना शुरू कर दिया था। मैं मराठी मानुष हूँ किसी से नहीं डरता हूँ। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जिस तरीके से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रखा है ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को वह गिराना चाहते हैं। जांच एजेंसियों के दम पर वह उस सरकार को गिराने की धमकी भी दे रहे हैं जिसके पास 170 से ज़्यादा का बहुमत है।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उपराष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है। बीजेपी के कुछ नेता मुझसे दिल्ली में मिले। वह लगातार मुझसे कहते रहे कि आप महाराष्ट्र की सरकार से बाहर आ जाओ हम सरकार को किसी भी कीमत पर गिराना चाहते हैं।’

राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं ने उनसे कहा कि अगर महाराष्ट्र में सरकार नहीं गिरी तो वह राष्ट्रपति शासन लागू करेंगे। उन्होंने एनसीपी नेताओं का ज़िक्र कर कहा कि ‘पवार साहब के परिवार पर भी सीबीआई और जांच एजेंसियों की छापेमारी चल रही है। मैंने जब बीजेपी के नेताओं का यह ऑफर ठुकरा दिया तो फिर उन्होंने मेरे परिवार और करीबी लोगों पर ईडी की छापेमारी शुरू कर दी।’

राउत ने कहा कि जांच एजेंसियों ने मुझ पर हमला करके मेरी बेटी की शादी में काम करने वाले डेकोरेटर और मेहंदी लगाने वाली एक कंपनी पर भी ईडी की रेड करा दी। उन्होंने कहा कि परिवार वालों को सुबह-सुबह जाकर परेशान किया जाता है।

उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे का कहना है कि आप जनता के सामने केंद्र सरकार की दादागिरी को सामने लाओ। उन्होंने आगे कहा, ‘वैसे तो हम प्रेस कॉन्फ्रेंस ईडी के दफ्तर के सामने करना चाहते थे लेकिन अभी फिलहाल शुरुआत शिवसेना भवन से कर रहे हैं। महाराष्ट्र हमारे बाप का राज्य है।’

राउत ने कहा कि बैंक ने उन्हें जानकारी दी है कि ईडी के अधिकारी उनके पिछले 20 साल के बैंक के स्टेटमेंट लेकर गए हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में 25 हजार करोड़ का घोटाला हो गया और यह सरकार सोती रही।

शिवसेना नेता ने केंद्रीय एजेंसियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ईडी के लोग उनके टेलर के पास भी गए और उनसे पूछा कि संजय राउत ने कितने जोड़ी कपड़े सिलाएँ हैं। उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान का एक दूध वाला 7 हजार करोड़ का मालिक कैसे बन गया यह जाँच भी ईडी को करनी चाहिए। महाराष्ट्र में अमोल काले नाम का शख्स कौन है इस मामले की ईडी की जांच होनी चाहिए।’

राउत ने कहा कि पीएमसी बैंक घोटाले का खुलासा करने वाले किरीट सोमैया के इशारे पर ईडी ने कार्रवाई की है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी राकेश वाधवान ने बीजेपी को 20 करोड़ दान में दिए थे। सांसद ने कहा कि निकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी किरीट सोमैया की है और उसमें पार्टनर राकेश वाधवान है। राउत ने आरोप लगाया कि किरीट सोमैया ने राकेश वाधवान को ब्लैकमेल किया और 100 करोड़ रुपये कैश और सैकड़ों करोड़ की जमीन भी हासिल की। उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया ने राकेश वाधवान के साथ यह प्रोजेक्ट वसई में बनाया है।

शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि किरीट सोमैया ने पर्यावरण क्लीयरेंस ना होते हुए यह प्रोजेक्ट बनाया था जो कि पीएमसी घोटाले में शामिल राकेश वाधवान के पैसे के साथ मिलकर बनाया।

राउत ने कहा कि दूसरों पर किरीट सोमैया आरोप लगाते हैं और खुद भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मंत्री आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री से अपील की कि वे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि किरीट सोमैया से जुड़े भ्रष्टाचार के सभी कागजात प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को भेजने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संजय राउत ने पूछा कि जितेंद्र नवलानी कौन है। उन्होंने कहा, “मुम्बई के 70 बिल्डरों से ईडी के नाम पर वसूली चल रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखूंगा और पूछुंगा कि जितेंद्र नवलानी और फरीद शमा ने 300 करोड़ रुपये मुंबई के बिल्डरों से वसूल किये हैं। मैं ये खुलासे करता रहूंगा चाहे मुझे कोई गोली ही क्यों ना मार दे।’

राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उनका चहेता मोहित कंबोज उनको डुबोनो वाला है। मोहित कंबोज ने राकेश वाधवान से 100 करोड़ रुपए में 12000 करोड़ कि जमीन खरीदी थी और वो फडणवीस के कहने पर मिली थी।’ मोहित कंबोज के नाम एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि आखिरकार मोहित कंबोज की कंपनियों में इतना पैसा किसके कहने पर लगा था। राउत ने दावा किया कि आने वाले समय में वह ‘साढ़े तीन लोगों’ के नाम का भी खुलासा करेंगे।