मोदी की रैली से पहले अरुणाचल सीएम के काफ़िले से करोड़ों बरामद

03:18 pm Apr 03, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले राज्य के मुख्यमंत्री के काफ़िले से 1.80 करोड़ रुपये ज़ब्त किये जाने का मामला सामने आया है। इस पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि काफ़िले में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अलावा उप-मुख्यमंत्री चाउना माइन और और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तापेर गाव के नेतृत्व में यह काफ़िला जा रहा था। कांग्रेस ने कहा कि शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की और ये रुपये मंगलवार रात 12 बजे बरामद किए गए। इस बीच सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कार से 500 रुपयों के नोटों के बंडल भरे हैं।

इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कांग्रेस के 'कैश फॉर वोट' के आरोपों को नकार दिया है। हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि बीजेपी के प्रत्याशी की कार से रुपये बरामद किये जाने की सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की पड़ताल में सारी चीजें साफ़ हो जाएँगी।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तापेर गाव ने कहा, 'वह बीजेपी उम्मीदवार डॉ. डाँगी परमे और उसके साथ कोई पूर्व विधायक का अपना पर्सनल कार में अपना पैसा है। उसमें तो न पेमा खांडू का नाम है न मेरा नाम है। यह बीजेपी का पैसा नहीं है।'

इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया था कि इससे बड़ा कैश फॉर वोट घोटाला क्या हो सकता है कि पेमा खांडू के काफ़िले की चेकिंग में 1.80 करोड़ रुपए पकड़े जाते हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह 10 बजे पासीघाट में पीएम मोदी की रैली आयोजित है और उसके ठीक पहले मंगलवार की रात इतना कैश पकड़ा जाना सवाल खड़ा करता है कि क्या ये नोट पीएम की रैली में लोगों को लाने के लिए दिए जाने वाले थे

सुरजेवाला ने पैसे बरामद किये जाने वाला वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार कुछ गाड़ियों में नोटों की गड्डी ले जायी जा रही थी जो पासीघाट में ही सियांग गेस्ट हाउस में खड़ी थी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की शिकायत पर पाँच गाड़ियों की तलाशी ली गयी। न्यूज़ वेबसाइट 'नेशनल हेरल्ड' ने पासीघाट के डीसी और एसपी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि नकदी की बरामदगी के बारे में पासीघाट में चुनाव के लिए लगाये गये आयकर विभाग के अधिकारी प्रिया रंजन को सूचना दी गयी। 

इसको लेकर सुरजेवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कैश फॉर वोट स्कैंडल, बीजेपी का असली चेहरा उजागर कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र का काला दिन है, चोर की चौकीदारी और चौकीदार की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदीजी का नारा है- नोट दो, वोट लो। 

सुरजेवाला ने इस मामले में कई सवाल भी पूछे। उन्होंने सवाल पूछे कि क्या मुख्यमंत्री पेमा खांडू, चाउना माइन और तापेर गाव पर मुक़दमा दर्ज नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जवाब दें कि क्या कालाधन से वोट लेकर, कालाधन से लोगों को बुलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के काफ़िले का प्रयोग करेंगे, 180 लाख कालाधन है या सफेद, बीजेपी के किस खाते से इतनी राशि निकाली गई