सरकार के दबाव पर पशमीना मार्च वापस लिया गया

09:16 pm Apr 06, 2024 | सत्य ब्यूरो

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने शनिवार को अपना पशमीना मार्च वापस लेने की घोषणा की। मशमीना मार्च रविवार 7 अप्रैल को प्रस्तावित था। वांगचुक ने फैसले की वजह "संभावित हिंसा का खतरा" बताई। क्योंकि सरकार ने शनिवार को लद्दाख में इंटरनेट बंद कर दिया और धारा 144 लागू कर दी। हालांकि सोनम वांगचुक ने शांतिपूर्ण मार्च की घोषणा की थी। लेकिन धारा 144 लागू करने के बाद सरकार ने हर तरह के आंदोलन पर रोक लगा दी। सोनम वांगचुक ने टकराव के मद्देनजर अपना आह्वान वापस ले लिया।

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए वांगचुक ने कहा, “हम पिछले 35 दिनों से उपवास और प्रार्थना के रूप में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने 7 अप्रैल को एक शांतिपूर्ण मार्च की भी योजना बनाई थी। पशमीना मार्च का उद्देश्य चांगपा खानाबदोश जनजातियों की दुर्दशा को उजागर करना था, जो उत्तर में चीनी घुसपैठ और हमारे अपने कॉरपोरेट्स के कारण अपनी हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि खो रहे हैं।"

लद्दाख की जनता के लिए पशमीना मार्च जिन्दगी का सवाल है। लेकिन सरकार ने इस कुचलने की तैयारी कर ली है।पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक द्वारा 7 अप्रैल को प्रस्तावित 'पश्मीना मार्च' के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत किसी भी तरह के जलसे, जुलूस आदि पर रोक रहेगी।

सोनम वांगचुक लगातार कह रहे हैं कि पशमीना मार्च शांतिपूर्ण है। वो गारंटी ले रहे हैं। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। धारा 144 लगाए जाने के बाद वांगचुक ने कहा कि “वह इस आदेश पर असमंजस में हैं। शांतिपूर्ण लद्दाख बहुत भ्रमित है! 31 दिनों की अत्यंत शांतिपूर्ण प्रार्थनाओं और उपवासों के बाद... अचानक प्रशासन की शांति पहल किसी भी चीज़ से अधिक खतरनाक लगती है!''


इससे संबंधित आदेश में सरकार ने कहा- “जिला मजिस्ट्रेट, लेह की लिखित अनुमति के बिना किसी के द्वारा कोई जुलूस/रैली/मार्च आदि नहीं निकाला जाएगा। कोई भी वाहन या अन्य लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करेगा, कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। कोई भी ऐसा बयान नहीं देगा, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव, सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना हो और जिससे जिले में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।“ 

क्या है पशमीना मार्च

महात्मा गांधी के ऐतिहासिक नमक मार्च से प्रेरित होकर, पशमीना मार्च का आयोजन लद्दाख के चारागाह क्षेत्रों में कथित चीनी घुसपैठ के विरोध में और ईको के लिए नाजुक क्षेत्र में "जमीनी हकीकत" को उजागर करने के लिए किया जाता है। पशमीना का कारोबार लद्दाख और करगिल के लोगों की आजीविका है। जिन भेड़ों से पशमीना मिलता है, वो चरागाह खत्म होते जा रहे हैं। कुछ पर चीन ने कब्जा कर लिया है। मोदी सरकार इन चारागाहों को चीन से वापस नहीं ले रहा है। भेड़ों को इन्हीं चरागाहों में चरने को भेजा जाता है। लेकिन चीन का कब्जा होने के बाद लद्दाख के लोग उन इलाकों में अपनी भेड़ें लेकर नहीं जा सकते। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही सोनम वांगचुक ने गांधीवादी रास्ता अपनाया है। 

​शिक्षा सुधार में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने 6 मार्च से लेह में 21 दिवसीय 'जलवायु उपवास' शुरू किया था। इसके बाद वांगचुक ने एक वीडियो संदेश में लोगों से शांतिपूर्ण और प्रभावशाली मार्च आयोजित करने का आग्रह किया और अधिकारियों से पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया। तब इसका नाम पशमीना मार्च सोनम वांगचुक ने दिया। उनके 21 दिवसीय उपवास के दौरान लद्दाख में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं हुई। अब वहां दस दिनों से क्रमिक उपवास जारी है। 10 दिवसीय रिले उपवास में लगभग 250-300 महिलाओं ने भाग लिया। यह 150 महिलाओं की प्रतिबद्धता का गवाह बना, जिन्होंने अपनी रातें खुले आसमान के नीचे बिताईं। जैसे ही वे अपना उपवास समाप्त करेंगे, कमान लद्दाख के युवकों को सौंपी जाएगी, जो इस विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे।

पशमीना मार्च के जरिए लद्दाख को पूर्ण राज्य की मांग भी की जा रही है। सोनम वांगचुक का कहना है कि यहां की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए लद्दाख को नागालैंड, मिजोरम जैसा दर्जा दिया जाए। जो नियम वहां लागू हैं, उन्हें यहां भी लागू किया जाए।

मार्च पर रोक लगाए जाने पर एआईसीसी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सोलंकी ने कहा कि इससे लद्दाख में गंभीर स्थिति पैदा हुई है। लद्दाख में गंभीर स्थिति को उजागर करने के लिए 7 अप्रैल को ‘पशमीना मार्च’ से पहले, भाजपा के इशारे पर यूटी प्रशासन ने मोबाइल डेटा पर अंकुश लगाने का आदेश दिया है ताकि सच्चाई भारत के लोगों तक न पहुंच सके। लद्दाख और उसके लोगों के प्रति भाजपा के तिरस्कार का एक और सबूत।''