'शीना बोरा हत्याकांड' में आज तब सनसनी फैल गई जब उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि 'उनकी बेटी ज़िंदा है'। इंद्राणी फ़िलहाल शीना बोरा की कथित हत्या के लिए मुक़दमे का सामना कर रही हैं और वह जेल में बंद हैं।
शीना बोरा के ज़िंदा होने का दावा इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर किया है। उस पत्र में दावा किया गया है कि एक साथी कैदी ने उन्हें बताया है कि उसने शीना को कश्मीर में जीवित देखा था।
इंद्राणी मुखर्जी 24 अप्रैल, 2012 को कथित तौर पर अपनी बेटी शीना की हत्या के लिए मुक़दमे का सामना कर रही हैं। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और सितंबर 2015 से भायखला जेल में बंद हैं। इस मामले में ही उनके पूर्व पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना सह-आरोपी हैं। पीटर को पिछले साल जमानत मिली थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इंद्राणी की वकील सना रानीस ख़ान ने पुष्टि की कि पत्र उनके मुवक्किल ने भायखला महिला जेल से भेजा था। उन्होंने कहा कि वह 28 दिसंबर को निचली अदालत के समक्ष एक औपचारिक आवेदन पेश करेंगी।
अपने पत्र में इंद्राणी ने दावा किया है कि जेल के एक कैदी ने उन्हें बताया कि उन्होंने शीना को कश्मीर में देखा था और इसी कारण उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से इस दावे की जांच करने के लिए कहा है।
इंद्राणी के इस ख़त को 28 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में रखा जाएगा। इस दिन उनकी जमानत अर्जी पर फ़ैसला होना है। इससे पहले इंद्राणी की जमानत अर्जी 6 बार खारिज की जा चुकी है।
बता दें कि सीबीआई ने पहले ही कहा है कि 24 अप्रैल, 2012 को खन्ना और इंद्राणी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय की मदद से इंद्राणी ने बांद्रा में एक कार में बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जाँच एजेंसी ने कहा था कि उसके शव को गागोड़े खिंद गांव में दफनाने से पहले जला दिया गया था।
सीबीआई ने पिछले दिनों मुंबई की स्पेशल कोर्ट में कहा था कि 2012 में हुई इस कथित हत्या को लेकर उसकी जांच पूरी हो गई है। उसने इस मामले में तीन चार्जशीट और दो सप्लीमेंटरी चार्जशीट फाइल की हैं।
वह हत्याकांड तब सामने आया था जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि वह एक अन्य मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक हत्या देखी थी। श्यामवर राय ने पुलिस को बताया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन कहती थी। आगे की जांच में पता चला था कि शीना इंद्राणी की पहली बेटी थी।