सेंसेक्स 1300 अंक उछला, 39,000 के पार गया

12:55 pm Sep 23, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

भारत के शेयर बाज़ार में शुक्रवार को आई ज़बरदस्त तेजी सोमवार को बरक़रार रही और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदनशील सूचकांक यानी सेंसेक्स 1,300 अंक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। सोमवार को कारोबार शुरू होने के आधा घंटे के अंदर ही बीएसई सूचकांक 39,000 अंक पार कर गया। 

बाजार की तेज़ी इससे समझी जा सकती है कि कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही सेसेंक्स 1,331.39 उछला और 39,346.01 पर जा पहुँचा। इसके बाद इसमें मामूली गिरावट देखी गई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में तेज़ी देखी गई और उसका सूचकांक निफ़्टी 11,666.35 अंक पर पहुँच गया। 

जिन कंपनियों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखी गई, उमें प्रमुख हैं आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख हैं। पिछले शुक्रवार को बाज़ार बंद होते समय सेंसक्स 38,014.62 अंक पर बंद हुआ था। ऐसा लगा था कि इसके बाद तकनीकी सुधार होगा, पर नहीं हुआ। इसके उलट तेज़ी बरक़रार रही, और आगे बढ़ी, सेंसेक्स ने नई ऊँचाई हासिल की। 

शेयर बाज़ार में तेज़ी की वजह रिज़र्व बैंक का वह फ़ैसला है कि रिपो रेट यानी जिस दर पर रिज़र्व बैंक बैंकों को कर्ज़ देता है, उसे सीधे बैंकों के ब्याज दर से जोड़ दिया जाए। इससे बैंक ब्याज की कीमत कम हो जाएगी। इसका सीधा फ़ायदा स्टेट बैंक को मिला, जिसके शेयरों की कीमत 4.16 प्रतिशत बढ़ कर 314.25 रुपये पर पहुँच गई। मुमकिन है कि दिन के दूसरे हिस्से में यानी कारोबार बंद होने के कुछ पहले शेयर बाज़ार में तेजी थमे और कीमतें गिरे, पर इस समय तो कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं।