+
संसद में राहुल का चुनाव आयोग पर हमला, एक ही बिल्डिंग में 7000 वोट कैसे बढ़े

संसद में राहुल का चुनाव आयोग पर हमला, एक ही बिल्डिंग में 7000 वोट कैसे बढ़े

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार 3 फरवरी को बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला किया। राहुल का हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर था। उन्होंने बेरोजगारी, संविधान और आरएसएस का भी जिक्र किया।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सोमवार 3 फरवरी को चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला बोला और कुछ तथ्य भी बताये। राहुल के सीधे निशाने पर पीएम मोदी कम लेकिन उनकी नीतियों पर तीखा हमला रहा। लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का मामला ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। बढ़े हुए मतदाताओं पर आज तक चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पाया है और लीपापोती करता रहता है। महाराष्ट्र में जब-जब स्थानीय लोगों ने उसे चुनौती दी तो उन्हें धमकियां भी मिलीं। लेकिन राहुल के सोमवार के हमले ने केंद्रीय चुनाव आयोग को कटघरे में फिर खड़ा कर दिया है। 

राहुल गांधी ने संसद में सीधे-सीधे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे पर संदेह जताया। राहुल ने कहा- “लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए। यह हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या जितनी है।

  • राहुल ने कहा शिरडी की एक ही बिल्डिंग में 7 हजार से ज्यादा वोटर जुड़ गए। यह कैसे हो सकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कुछ जानकारी साझा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ''हिमाचल प्रदेश जितनी 70 लाख अतिरिक्त आबादी ने महाराष्ट्र में मतदान किया है। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी नए मतदाता उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं जहां भाजपा जीती है।''

भारत की चुनाव प्रणाली में "एक गंभीर समस्या" है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में "कुछ गलत" हुआ।


-राहुल गांधी, नेता विपक्ष, लोकसभा में, 3 फरवरी 2025 सोर्सः संसद टीवी

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की मतदाता सूची मांग रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने इसे साझा करने से इनकार कर दिया है। नेता विपक्ष ने कहा- "मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग हमें महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची देने से क्यों इनकार कर रहा है। हमें और बाकी विपक्ष को महाराष्ट्र लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची न देकर क्या मकसद पूरा होगा? इससे चुनाव आयोग को क्यों कोई नुकसान होगा? वे हमें सूची क्यों नहीं दे रहे हैं?” 

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति 288 में से 235 सीटें जीतकर सत्ता में आई है। भाजपा ने अकेले 132 सीटें जीतीं। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पहले ही कहा था कि चुनाव नतीजों में "कुछ गड़बड़" है जो अप्रत्यक्ष रूप से गलत काम का संकेत दे रहा है।

बेरोजगारी का मुद्दा उठायाः कांग्रेस सांसद राहुल ने युवकों की बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि न तो यूपीए शासनकाल में और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को हल किया। इस देश का भविष्य भारत के युवा तय करने वाले हैं। मुझे लगता है कि हम जो कुछ भी करें, उनके मद्देनजर नीतियां बनना चाहिए। हमारे सामने पहली बात यह है कि भले ही हम बड़े हो गए हैं और अभी भी बढ़ रहे हैं, लेकिन हम बेरोजगारी की सबसे बड़ी समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं।

चीन के कब्जे पर बोले नेता विपक्ष

गांधी ने भारत-चीन सीमा मुद्दे की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि बीजिंग अब "हमारी 4,000 वर्ग किमी से अधिक जमीन पर बैठा है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना ने सरकार के दावे का खंडन किया है - कि कोई भी ज़मीन चीन को नहीं सौंपी गई है। उन्होंने दावा किया, ''प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया लेकिन सेना ने उनका खंडन किया... चीन हमारे 4,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर बैठा है...''

उन्होंने कहा- "हमारे सेनाध्यक्ष ने कहा कि चीनी हमारे क्षेत्र के अंदर हैं... यह एक तथ्य है। चीन के अंदर आने का कारण यह है कि 'मेक इन इंडिया' विफल हो गया है... भारत में उत्पादन गिर गया है और मुझे भारत की चिंता है। वह इस क्रांति (एआई) को फिर से चीनियों को सौंपने जा रहा है।" राहुल की इस टिप्पणी पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री मंत्री किरण रिजिजू उठ कर खड़े हो गये। उन्होंने कहा- “आप ऐसा कैसे कह सकते हैं… आप झूठ बोल रहे हैं।” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी कहा, "आप जो कह रहे हैं उसका सबूत पेश करना होगा।" 

एआई पर राहुल ने क्या

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) का मुद्दा भी उठाया है। एआई में दिलचस्पी रखने वालों के लिए राहुल की बात महत्वपूर्ण हो सकती है। राहुल ने कहा- "लोग एआई के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन यह समझना महत्वपूर्ण है कि एआई अपने आप में बिल्कुल अर्थहीन है क्योंकि एआई डेटा पर काम करता है। डेटा के बिना, एआई का कोई मतलब नहीं है। और अगर हम आज डेटा को देखें, तो एक बात है जो बहुत स्पष्ट है दुनिया में उत्पादन प्रणाली से निकलने वाला हर एक डेटा, वह डेटा जिसका उपयोग इस फोन को बनाने के लिए किया गया था, वह डेटा जिसका उपयोग मूल रूप से सभी इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने के लिए किया जाता है। उस पर आज चीन का कब्जा है और उपभोग डेटा का मालिक अमेरिका है।... चीन ने इस क्षेत्र में भारत पर कम से कम 10 साल की बढ़त बना ली है। चीन पिछले 10 वर्षों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं।''

 

अन्य मुद्दे

राहुल ने मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल एक अच्छा विचार था लेकिन यह विफल हो गया। राहुल ने कहा- नतीजा आपके सामने है। 2014 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर कुल जीडीपी का 15.3% था, आज वो गिरकर महज 12.6% रह गया है। यह 60 वर्षों में सबसे कम हिस्सेदारी है। मैं प्रधान मंत्री को दोष नहीं दे रहा हूं, यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्होंने कोशिश नहीं की, मैं कह सकता हूं कि प्रधान मंत्री ने कोशिश की लेकिन वह असफल रहे।" राहुल ने तेलंगाना के जाति सर्वे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 90 फीसदी दलित, ओबीसी और अल्पसंख्य हैं लेकिन उनकी हिस्सेदारी कहां है। 

राहुल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- "मुझे राष्ट्रपति के अभिभाषण को समझने के लिए संघर्ष करना पड़ा। क्योंकि मैंने पिछली बार और उससे पहले भी लगभग वही अभिभाषण सुना था। उसे दोहराया जा रहा था। यह चीजों की वही लॉन्ड्री सूची थी जो कि थी सरकार ने उन्हें दिया होगा।”

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें