उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर बाक़ी जगहों पर नहीं होगी 10 वीं की परीक्षा

07:35 pm May 05, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश भर में बाक़ी जगहों पर 10 वीं कक्षा की परीक्षा नहीं होगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।  इस बारे में कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि 10 वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लेकर मंत्रालय क्या फ़ैसला लेगा।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को ही इस बात की भी घोषणा की है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी जबकि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE के Mains की परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि JEE-Advanced की परीक्षा अगस्त में होगी।  

कोरोना संकट की वजह से इस साल विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र पर भी असर पड़ा है। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सुझाव दिया था कि नए छात्रों के लिए कक्षाएं 1 सितंबर, 2020 से शुरू की जाएं और पुराने छात्रों के लिए इन्हें 1 अगस्त, 2020 से शुरू किया जाए।