देश में बेरोजगारी और रोजगार देने के बीजेपी के दावों को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार हमला बोला है।
राज्यसभा में खड़गे ने बुधवार को कहा कि 2014 में भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था यानी अब तक 15 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थीं। उन्होंने पूछा कि बीजेपी ने वास्तव में कितनी नौकरियाँ दीं? खड़गे ने इस साल के बजट में रोजगार को लेकर मोदी सरकार की घोषणा का ज़िक्र कर कहा कि अब अगले 5 वर्षों में सिर्फ 60 लाख नौकरियों का वादा किया गया है।
खड़गे बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी व्याप्त है। उन्होंने कहा, 'युवा संकट में हैं क्योंकि बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है।
कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार में नौ लाख पद खाली हैं। उन्होंने कहा, 'रेलवे में लगभग 15% पद, रक्षा में 40% और गृह मामलों में 12% पद रिक्त हैं। आज शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 9% और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.2% है।' उन्होंने इन आंकड़ों का हवाला देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।
खड़गे ने पूछा कि 2014 में आपने हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, फिर भी देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है? मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई बातों का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा,
“
मैंने समझा कि अभिभाषण में गरीबों और किसानों के लिए काफी कुछ होगा। लेकिन उसमें न तो महंगाई, बेरोजगारी का कोई जिक्र है और न ही किसान, मजदूर की हालत सुधारने के लिए कुछ है।
मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद ज्यादातर अभिनंदन होता है, लेकिन यहां पर चुनावी भाषण ज्यादा सुनाई दिया। उन्होंने कहा कि जब सरकार की ओर से कहा जा रहा है तो उन्हें भी जवाब देना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, "इसीलिए मैं कहूँगा कि 'सरदार भी तुम्हारा है, लश्कर भी तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो अखबार भी तुम्हारा है, इस दौर के फरियादी जाएँ तो जाएँ कहाँ? सरकार भी तुम्हारी है, दरबार भी तुम्हारे हैं।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज हमारा लोकतंत्र बड़े खतरे में है क्योंकि जो सच कहता है उसे देशद्रोही करार दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'हमसे पूछा जाता है कि 70 साल में आपने क्या किया? अगर हम 70 साल में कुछ नहीं करते तो आप आज ज़िंदा नहीं रहते। आज जो लोकतंत्र और संविधान है उसी वजह से आप लोग हैं।'