बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। कल कोरोना के 2,47,417 मामले सामने आए थे। हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 14.78% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 11.83% हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हो गई है।
कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 46,406, दिल्ली में 28,867 और केरल में 13,468 मामले सामने आए हैं।
उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,753 हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरिद्वार में मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान पर रोक लगा दी गई है।
कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगा रही है।
इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग रहा है।
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि संक्रमण को फैलने से पहले ही इसे रोकने के उपाय करने और सक्रिय रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने बताया कि देश में लगभग 70% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।