विशाखापटनम में क्रेन टूट कर गिरा, 9 की मौत, 1 घायल

06:29 pm Aug 01, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में क्रेन टूट कर गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और एक आदमी बुरी तरह घायल हो गया है। यह हादसा सरकारी उपक्रम हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के परिसर में हुआ है। एनडीटीवी ने यह ख़बर दी है।

विशाखापटनम के पुलिस कमिश्नर आर. के. मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मृतकों में से 4 हिन्दुस्तान शिपयार्ड के कर्मचारी थे जबकि तीन ठेके पर काम करने वाले लोग थे। यह क्रेन उस समय टूट कर गिरा जब उसके बोझ उठाने की क्षमता की जाँच की जा रही थी। 

मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापटनम के ज़िला कलेक्टर और पुलिस प्रमुख से कहा है कि वे इससे जुड़ी कार्रवाई तुरन्त करें।  

हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड सरकारी कंपनी है जो पानी का जहाज़ बनाने, रख-रखाव करने, मरम्मत करने वगैरह का काम करती है। 

विशाखापटनम में ही करीब 3 महीने पहले एलजी पॉलीमर्स के कारखाने में औद्योगिक हादसा होने से 2 बच्चों समेत 11 लोगो की मौत हो गई थी। इससे लगभग 1,000 लोग बीमार हो गए थे।