भारत जोड़ो यात्राः जब गोल्लापल्ली राहुल के साथ दौड़ पड़ा 

09:08 am Oct 30, 2022 | सत्य ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ तेलंगाना में गोल्लापल्ली से अपनी भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की। यात्रा शुरू होने पर राहुल अचानक दौड़ने लगे तो भीड़ भी उनके साथ दौड़ पड़ी। यात्रा में पहले की ही तरह भारी भीड़ साथ-साथ चल रही है।

यात्रा का आज रविवार 30 अक्टूबर को 53वां दिन है। यात्रा की शुरुआत गोलापल्ली में श्री सद्गुरु महर्षि मलयाला स्वामी ललिताम्बिका तपोवनम के बगल में कैंपसाइट से सुबह 5.40 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। राहुल और सभी यात्री बालानगर तक 13 किलोमीटर चलेंगे। फिर बालानगर में राहुल गांधी तेलंगाना की सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।

पदयात्रा फिर शाम 4 बजे यहां से रवाना होगी। शाम 7 बजे तक इसे सोलीपुर में अन्नाराम गेट पहुंचना है। यात्रा रात्रि विश्राम के लिए फारुकनगर में रुकेगी। राहुल गांधी ने तेलंगाना यात्रा के दौरान बुनकरों के मुद्दों को उठाया। राहुल ने इस बात पर चिन्ता जताई कि नई तकनीक आने के बाद हाथ से काम करने वाले हमारे बुनकर बेरोजगार हो गए लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया और न ही उनकी मदद की।

राहुल गांधी ने 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी। राहुल गांधी का कहना है कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा भारत में नफरत के माहौल को बदलने के लिए है। यह सभी धर्मों, समुदायों को जोड़ने के लिए है। जिन्हें भारत की धर्मनिरपेक्षता में यकीन है, यह यात्रा उनके लिए है। अभी तक पूरी यात्रा के दौरान कई स्थानों पर राहुल गांधी ने आरएसएस का नाम लेकर उस पर सीधा हमला बोला है। राहुल ने आरएसएस और बीजेपी को देश में बने नफरत के माहौल के लिए जिम्मेदार ठहराया है।