आधार को 10 साल हो गए हों तो फौरन अपडेट करेंः केंद्र

06:15 pm Nov 10, 2022 | सत्य ब्यूरो

केंद्र सरकार ने आधार के नियमों में संशोधन किया है। अब नागरिकों को हर 10 साल में कम से कम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा, आधार संख्या धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर, आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार, पहचान का प्रमाण (पीओआई) और पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज जमा करके अपडेट कर सकते हैं।

हालांकि इसकी घोषणा यूआईडीएआई ने पिछले महीने की थी। लेकिन इसे अनिवार्य नहीं बताया था। लेकिन सरकार ने कहा कि अब इसे 9 नवंबर से अनिवार्य कर दिया गया है।

आधार कार्ड जब बनाए जा रहे थे तो उस समय बहुत सारे लोगों ने जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराए थे। अथॉरिटी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं प्रकट करते हुए आधार कार्ड जारी कर दिए थे। लेकिन अब आधार को अपडेट कराते समय जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसमें एक फायदा यह होगा कि काफी लोगों के पते और मोबाइल नंबर बदल गए हैं। अब उन्हें इसके जरिए अपडेट किया जा सकेगा। ताजा अपडेट किसी भी आधार सेंटर पर कराया जा सकता है। वहां पर अपडेट शुरू हो चुके हैं।

यह साथ ले जाएंः अगर आप आधार अपडेट कराने जा रहे हैं तो एक ऐसी सरकारी आईडी होना चाहिए जिसमें आपका वर्तमान पता आपके फोटो के साथ होना चाहिए। सबसे बेहतर है के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) ले जाएं। सरकार ने आधार अपडेट किए जाने की फीस 50 रुपये रखी है।

ऑनलाइन कैसे करें

अगर आप ऑनलान अपने आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर अपडेट योर एड्रेस ऑनलाइन को चुनें। अगर आपके पास सरकारी एड्रेस प्रूफ है, तो उसे अपडेट कर दें।

इसके बाद दूसरे स्टेप पर नया पेज आएगा, उस पर अपना 12 नंबर वाला आधार नंबर लिखें और ओटीपी भेजने पर क्लिक करें। आपके आधार के साथ जो मोबाइल रजिस्टर्ड होगा, उसी पर ओटीपी आएगा, उसे भर दें। फिर आपको अपडेट एड्रेस बाई एड्रेस प्रूफ या अपडेट एड्रेस विद सेक्रेट कोड के ऑप्शन को चुनना होगा।

तीसरे स्टेप में एड्रेस प्रूफ में दिया एड्रेस डालना होगा। फिर प्रीव्यू देखें। अगर आपको एड्रेस में कोई संशोधन करना है तो मोडिफाई पर क्लिक करके डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट बटन दबाना होगा।

चौथे स्टेप में उस दस्तावेज को चुनना होगा, जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए डाल रहे हैं। इसके बाद आपको एड्रेस फ्रूफ की कॉपी को अपलोड करके सबमिट करना होगा। आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा, और आपको 14 डिजिट का URN दिया जाएगा, जिसके साथ आप स्टेटस चेक कर सकेंगे।