कोरोना: 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,45,384 मामले, एक्टिव केस 10 लाख के पार

09:55 am Apr 10, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं और 794 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण के 1,31,968 मामले आए थे और 780 लोगों की मौत हुई थी। चिंताजनक तसवीर यह है कि दूसरी लहर में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख से ज़्यादा हो चुकी है। 

भारत में अब तक कुल 1,32,05,0926 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश भर के संक्रमण के कुल मामलों के 83 फ़ीसदी मामले दस राज्यों से सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं। 

महाराष्ट्र-दिल्ली में रफ़्तार तेज़

कोरोना संक्रमण से खासे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में  बीते 24 घंटों में 58,993 नए मामले सामने आए हैं और 301 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 26,95,065 लोग होम क्वारेंटीन में हैं और कुल एक्टिव मामले 5,34,603 हैं। मुंबई में इस दौरान 9,200 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई है। 

दिल्ली में भी कोरोना के मामलों ने रफ़्तार और तेज़ की है। बीते 24 घंटों में 8,521 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में बीते साल 11 नवंबर के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में अब तक 11,196 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है और 26,631 एक्टिव मामले हैं। 

बाकी राज्य भी प्रभावित

राजस्थान में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और 24 घंटों में 3,970 मामले सामने आए हैं। जयपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है और यहां से 767 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कुल 9,357 एक्टिव केस हैं। गुजरात में भी संक्रमण के मामलों में उछाल आया और बीते 24 घंटों में 4,541 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में सबसे ज़्यादा 1296, सूरत में 891, राजकोट में 340, वडोदरा में 256, सूरत में 213 मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,695 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में भी संक्रमण रफ़्तार पकड़ रहा है और बीते 24 घंटों में 7,955 नए मामले आए हैं और 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 5576 मामले तो बेंगलुरू शहर से सामने आए हैं। राज्य में अब तक 12,813 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। बेंगलुरू के अलावा मैसूर, कलबुर्गी और बीदर में संक्रमण फैल रहा है। 

बीते 24 घंटों में आंध्र प्रदेश से 2,765 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। केरल में इस दौरान 5,063 मामले आए और 22 लोगों की मौत हुई।