हरियाणा बीजेपी प्रमुख बडोली व एक गायक पर गैंग रेप की एफ़आईआर

08:20 pm Jan 14, 2025 | सत्य ब्यूरो

हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ ​​जय भगवान के खिलाफ गैंग रेप की एफ़आईआर दर्ज की गई है। दिल्ली की महिला ने यह केस दर्ज कराया है और कहा है कि वह हिमाचल में एक दोस्त के साथ पर्यटन पर गई थीं और वहीं पर उनके साथ दुष्कर्म की यह घटना हुई है। मोहन लाल बडोली ने आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने के लिए उनके नाम को घसीटा जा रहा है।

यह एफ़आईआर मंगलवार को सामने आई है जबकि घटना महीनों पहले की है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 13 दिसंबर को सोलन जिले के कसौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार कथित अपराध 3 जुलाई, 2023 को कसौली के मंकी पॉइंट रोड पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रोस कॉमन होटल में किया गया था। एफआईआर में दोनों आरोपियों के विस्तृत पते और मोबाइल फोन नंबर का भी ज़िक्र किया गया है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नई दिल्ली निवासी महिला की शिकायत के बाद मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी यानी सामूहिक बलात्कार और 506 यानी आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज किया गया है। एफ़आईआर में आरोप लगाया गया है कि वह 3 जुलाई, 2023 को अपने दिल्ली स्थित नियोक्ता और सहेली के साथ एक पर्यटक के रूप में हिमाचल प्रदेश में थी। कथित तौर पर तभी यह घटना हुई।

अंग्रेज़ी अख़बार ने एफ़आईआर के हवाले से रिपोर्ट दी है कि शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ आरोपियों से मिली थी। उनमें से एक ने खुद को वरिष्ठ राजनेता मोहन लाल बडोली बताया, जबकि दूसरे ने खुद को गायक रॉकी मित्तल उर्फ ​​जय भगवान बताया। पीड़िता ने बताया कि वे दोनों महिलाओं को बातचीत के लिए अपने कमरे में ले गए। 

रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कहा, 'जय भगवान ने मुझसे कहा कि वह मुझे अपनी एलबम में हीरोइन के तौर पर साइन करेगा। मोहन लाल बडोली ने मुझसे कहा कि वह मुझे सरकारी नौकरी दिलवाएगा और कहा कि उसकी बहुत ऊंची पहुँच है। उन्होंने हमारी तारीफ करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने हमें शराब की पेशकश की, जिसे हमने मना कर दिया। हमारे मना करने के बावजूद उन्होंने हमें जबरन शराब पिलाई। इसके बाद उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। मैंने विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने (सहेली को) गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और उसे एक तरफ बैठा दिया और मुझे धमकाया कि अगर मैंने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरा बलात्कार किया। उन्होंने मेरी नग्न तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाया।' 

रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया, 'उन्होंने धमकी दी कि अगर मैंने पुलिस या किसी को इस बारे में बताया तो वे मुझे गायब कर देंगे। हमें शर्मिंदगी महसूस हुई... करीब दो महीने पहले उन्होंने हमें पंचकूला बुलाया और हमें झूठे आपराधिक मामले में फँसाने की धमकी दी। उसके बाद, हम पंचकूला में रॉकी मित्तल का पता और सोनीपत में बडोली का पता और उनके मोबाइल फोन नंबर खोजने में कामयाब रहे। मैं अनुरोध कर रही हूं कि मुझे न्याय दिया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, मेरी नग्न तस्वीरें और वीडियो उनके मोबाइल फोन नंबरों से हटा दिए जाएँ...।'

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बडोली ने कहा, 'ये सभी बेबुनियाद आरोप हैं। ऐसा कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह सब क्या है। ऐसी एफ़आईआर में हेराफेरी भी की जा सकती है। हो सकता है कि दिल्ली में होने वाले चुनावों के कारण ऐसी फर्जी एफ़आईआर दी जा रही हों।' रिपोर्ट के अनुसार रॉकी मित्तल ने कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया।