तीन अफ़सरों की टीम ने वाड्रा से की पूछताछ, 12 सवाल पूछे

06:07 pm Sep 26, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफ़सरों के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। ईडी की अफ़सरों ने कथित हवाला मामले में उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। उन पर आरोप है कि उन्होंने हवाले के पैसे से लंदन में फ़्लैट खरीदा है। 

सियासी चाल: रॉबर्ट वाड्रा को ईडी छोड़ने गईं प्रियंका, कहा, मैं पति के साथ मजबूती के साथ खड़ी हूँ

वाड्रा दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में बने ईडी दफ़्तर सुबह 11:25 पर ही पहुँच गए। उसके पहले ही उनके वकील वहाँ पहुँच चुके थे। तीन अफ़सरों की टीम ने वाड्रा से पूछताछ की। जाँच अधिकारी और दूसरे अफ़सरों ने उनसे लगभग एक दर्जन सवाल पूछे। 

रॉबर्ट वाड्रा की वकील सुमन ज्योति खेतान ने बुधवार को कहा था कि वाड्रा ने ईडी के पूछे सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ लगाए गए सभी आरोप ग़लत हैं। हम ईडी के साथ सौ फ़ीसदी सहयोग कर रहे हैं। जब-जब बुलाया जाएगा, वाड्रा ईडी जाएँगे।' 

बुधवार की रात तक़रीबन 9:30 तक वाड्रा से पूछताछ होती रही। उन्हें ईडी दफ़्तर तक छोड़ने ख़ुद प्रियंका गाँधी गई थीं। प्रियंका ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे पूरी तरह अपने पति के साथ हैं। वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन में 19 लाख पौंड यानी तक़रीबन 13.30 करोड़ रुपये में फ़्लैट ख़रीदा जिसके लिए हवाला से भेजे गए पैसों का इस्तेमाल किया गया था। वाड्रा ने इससे इनकार किया है। इसके अलावा ईडी ने उनसे रक्षा सौदोें से जुड़े सवाल भी किए। 

वाड्रा की ईडी से पूछताछ को राजनीतिक रंग दे दिया गया है। बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने वाड्रा के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से चार सवाल पूछे थे और उनके जवाब देने को कहा था। वाड्रा ने इसके पहले कहा था कि राजनीतिक वजहों से उन्हें ग़लत तरीके से फँसाया जा रहा है। 

समझा जाता है कि वाड्रा ने रक्षा सौदों के कथित दलाल संजय भंडारी से किसी तरह के रिश्ते से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंन लंदन में जायदाद की ख़रीद से भी इनकार किया है। लेकिन उन्होंने यह माना है कि वह मनोज अरोड़ा को जानते हैं। अरोड़ा उनकी कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटलिटी में पहले काम करता था।